Placeholder canvas

ZIM vs IND: जिंबाब्‍वे दौरे पर वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

जिंबाब्वे के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया गया है। जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम दिया गया है।

दिलचस्प बात यह है कि दीपक चाहर काफी लंबे समय बाद टीम में वापसी करने में कामयाब रहे हैं। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ संपन्न हुई तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में टीम इंडिया को 3-0 से जीत दिलाई है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई इस सीरीज के दौरान रोहित शर्मा, विराट कोहली और बुमराह टीम का हिस्सा नहीं थे। दूसरी तरफ अब जिंबाब्वे के खिलाफ भी चयनकर्ताओं ने रोहित और विराट जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है।

आईपीएल के सितारे राहुल त्रिपाठी को मिला मौका

rahul tripathi2

टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को जिंबाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गए हैं। अब उन्हें प्लेइंग इलेवन में अपने मौके का इंतजार रहेगा। जबकि अरसे बाद टीम में लौटे दीपक चाहर (Deepak Chahar) अब पूरी तरह फिट हैं और वर्ल्ड कप से पहले उनके लिए यह बेहद अहम सीरीज है।

ऐसे में वह इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करके विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी पुख्ता कर सकेंगे। गौर करने वाली बात यह है कि दीपक चाहर पिछले आईपीएल सीजन यानी कि 2022 के पूरे सत्र में चोट के कारण नहीं खेल सके थे।

युवा स्पिनर वाशिंगटन सुंदर भी टीम में जगह बनाने में कामयाब

sunder1भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने जिंबाब्वे दौरे पर अकेली जाने वाली तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के लिए वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह दी है।

आपको बताते चलें कि वाशिंगटन सुंदर चोट के कारण हुआ फिटनेस संबंधित समस्याओं से जूझने के चलते काफी समय से टीम से बाहर चल रहे थे। इसके बाद उन्होंने काउंटी क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया है जिसके बलबूते वह टीम में वापसी करने में कामयाब रहें हैं। आवेश खान, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा पेस अटैक को धार देंगे।

जिंबाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है

शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: दूसरे T20 में रोहित शर्मा की कप्तानी में ऐसी हो सकती है भारतीय प्लेइंग 11, देखें लिस्ट