Placeholder canvas

IND vs WI: सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, 2 बदलाव संभव; ऐसे हो सकती है प्लेइंग 11

तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज, 1 अगस्त को खेला जाएगा। मौजूदा समय में ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है।

ऐसे में आज जो भी टीम ये मुकाबला अपने नाम करती है। उसी के नाम सीरीज भी होगी। बताते चलें कि आज होने वाले मुकाबले की टाइमिंग शाम सात बजे है। ये मैच ब्रायन लारा स्टेडियम में होगा।

1-1 की बराबरी पर सीरीज

गौरतलब है कि तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच में टीम इंडिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए पांच विकेट से वेस्टइंडीज की टीम को हराया था, हालांकि इसके बाद सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने पलटवार करते हुए टीम इंडिया को 6 विकेट से मात दे दी। अब देखने वाली बात होगी कि आखिर सीरीज किसके नाम होती है।

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को मिला धोनी जैसा खतरनाक विकेटकीपर, बल्ले से भी जमकर बरपाता कहर

क्या तीसरा वनडे रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलेंगे?

वहीं अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली की प्लेइंग इलेवन में वापसी होगी या नहीं। माना जा रहा है कि अगर इन दोनों की प्लेइंग इलेवन में वापसी होती है तो उस स्थिती में संजू सैमसन और अक्षर पटेल को बेंच पर बैठना पड़ेगा।

गौरतलब है कि सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं मिला था, जहां सैमसन ने जहां 9 रन बनाए थे। वहीं अक्षर सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।

तीसरे वनडे में ये रही टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और उमरान मलिक।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: बेहद खराब रही धोनी के इस चहेते की किस्मत, बेंच पर ही बिताना पड़ रहा पूरा वनडे सीरीज का दौरा