Placeholder canvas

IND vs WI: शिखर धवन ने जीता टाॅस, टीम इंडिया से इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई छुट्टी, देखें प्लेइंग 11

IND vs WI : टीम इंडिया ने शिखर धवन की कप्तानी के अधीन वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 की बढ़त से तीन वनडे मैच सीरीज के दो मैच जीत लिए हैं। अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच आज, 27 जुलाई को खेला जा रहा है। इसमें भारतीय टीम वेस्टइंडीज को पूरी तरह से क्लीन स्वीप करने की रणनीति बना रही है तो वहीं वेस्टइंडीज अपने आपको आखरी बार जिताने के लिए खूब कोशिश कर रही है।

हालांकि दूसरे वनडे मैच में भारत ने काफी मुश्किलों भरे सफर से होकर वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत हासिल की थी और इसी वजह से भारत और वेस्टइंडीज के बीच का दूसरा वनडे मैच काफी ज्यादा रोमांचक रहा था। अब क्रिकेट फैंस को भारत वेस्टइंडीज के बीच होने वाले तीसरे वनडे मैच का बेसब्री से इंतजार है।

कप्तान शिखर धवन ने जीता टाॅस

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाली सीरीज के तीसरे मुकाबले में टाॅस रिपोर्ट को लेकर करें तो इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब वेस्टइंडीज की टीम पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आएगी।

भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। टीम इंडिया से धाकड़ गेंदबाज आवेश खान की छुट्टी हो गई। उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को आखिरी एकादश का हिस्सा बनाया है।

तीसरे वनडे में जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल

अगर एक्यूवेदर (AccuWeather) की रिपोर्ट पर गौर करें तो पोर्ट ऑफ स्पेन में बुधवार के दिन बारिश की संभावना 80% से ज्यादा है। और 5 मिमी से ज्यादा बारिश हो सकती है। इतना ही नहीं पूरे दिन बादल छाए रहने की संभावना है और रुक- रुक कर बरसात हो सकती है।

ये है भारत की प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।

ये है वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन

शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, कीसी कार्टी, शमराह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, अकील हुसैन, हेडन वॉल्श, जेडन सील्स।