Placeholder canvas

IND vs WI : रोहित शर्मा के एक फैसले ने रखी जीत की नींव, पहले T20 में भारत ने वेस्टइंडीज को 68 रनों से दी मात

Ind Vs Wi 1st T20: भारत ने एक तरफा मैच में वेस्टइंडीज की टीम को 68 रन से मात दी। भारत ने जहां 190 रन का टोटल खड़ा किया। वहीं कैरिबियन टीम मात्र 122 रन बना पाई। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 64 तो दिनेश कार्तिक ने नाबाद 41 रन बनाए।

कप्तान रोहित के इस फैसले ने रखी जीत की नींव (Ind Vs Wi 1st T20)

रोहित शर्मा

बतौर कप्तान रोहित शर्मा का ये अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 वा मैच था। रोहित ने इसे जीत के साथ और खास बना दिया। वैसे तो आज भारत की जीत के कई कारण रहें, जैसे भारतीय गेंदबाजी, दिनेश कार्तिक की अंतिम ओवर में बल्लेबाजी, खुद रोहित शर्मा का अर्धशतक। पर इन सब से बड़ कर रोहित शर्मा के एक फैसले ने जीत की नींव रखी। वह था सूर्यकुमार को बतौर ओपनर उतारना।

के एल राहुल की गेर मौजूदगी में भारत के लिए थी मुश्किलें, पर सूर्यकुमार को उतारने का फैसला रहा सही (Ind Vs Wi 1st T20)

के एल राहुल की गेर मौजूदगी में ये भारत के लिए हमेशा से ही मुश्किल होने वाला था। कई प्रकार के कयास लगाए जा रहें थे। जैसे कि ऋषभ को बतौर ओपनर उतारा जाना। पर सबके उम्मीदों से परे रोहित ने सूर्यकुमार के साथ जाने का फैसला किया।

उनका फैसला भारत के लिए सही साबित हुआ क्योंकि सूर्यकुमार ने भारत को एक तेज शुरुआत दी। आउट होने से पहले उन्होंने 16 गेंदों में 24 रन बनाए। जिसकी बदौलत भारत ने 5 ओवर से भी पहले 45 रन बोर्ड पर लगा लिए।

सूर्यकुमार यादव ने टीम को दी तेज शुरुआत

सुर्यकुमार यादव के आउट होने से पहले रोहित शर्मा के साथ मिलकर उन्होंने पहले विकेट के लिए मात्र 4.4 ओवर में 44 रन जोड़े। उनकी इस पारी की बदौलत बाद में भारत के जल्द विकेट गिरने पर भी रन रेट पर इतना फर्क नहीं पड़ा। साथ ही अंत में दिनेश कार्तिक ने एक बार फिर मोमेंटम बनाए रखा और टीम को इस बड़े टोटल तक पहुंचाया।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: पहले टी20 में बने कुल 11 रिकाॅर्ड, रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, एक साथ बना डाले कई कीर्तिमान