Placeholder canvas

IND vs WI: पहले T20 में श्रेयस अय्यर को क्यों नहीं दी गई प्लेइंग XI में जगह? कप्तान रोहित शर्मा ने बताया

भारत और वेस्टइंडीज के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेली जा रही तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंडिया ने विंडीज को 6 विकेट से हरा दिया है। ऐसे में अब इस सीरीज में भारतीय टीम 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है। पहले T20 मैच में भारत के गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को जगह नहीं दी।

गौर करने वाली बात यह है कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में 80 रनों की बड़ी पारी खेली थी। लेकिन मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को पहले टी20 मुकाबले के लिए टीम में शामिल न करने की पीछे की वजहों का खुलासा कर दिया है।

श्रेयस अय्यर को क्यों बैठना पड़ा बाहर, रोहित ने बताइ ये वजह

sreyash duck

विंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच के लिए भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम में शामिल नहीं किया।

मैच जीतने के बाद अब रोहित शर्मा ने इस राज से पर्दा उठाया है। उन्होंने कहा श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जैसा कोई खिलाड़ी बाहर बैठा है। ये बहुत ही मुश्किल है कि वे प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए। मगर हमें बीच में गेंदबाजी करने के लिए भी किसी की जरूरत थी। इन्हीं कारणों की वजह से उन्हें हम अंतिम ग्यारह में शामिल नहीं कर सके।

रोहित शर्मा ने कहा मैं खिलाड़ियों के उपलब्ध ना होने और फॉर्म भी नहीं होने के अलावा ऐसी कई अन्य चुनौतियों से निपटने के लिए सक्षम हूं। हम श्रेयस (Shreyas Iyer) के लिए बहुत स्पष्ट है और हमने उनसे कहा भी कि हम चाहते हैं कि यह विकल्प वर्ल्ड कप में जाए। लोग सोचते हैं कि टीम क्या चाहती है और यह सभी लोग पेशेवर हैं। ऐसे में सभी को पता है कि टीम सबसे पहले है।

रोहित शर्मा ने श्रेयस (Shreyas Iyer) की जगह इस खिलाड़ी को उतारा मैदान में

venki vs wi1

रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम में जगह ना देकर उनकी जगह वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer)
को टीम में शामिल किया। इस खिलाड़ी ने मुकाबले में एक ओवर डालते हुए सिर्फ 4 रन दिए।

मैच में एक वक्त ऐसा भी आया जब भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही थी। लेकिन उसी दौरान वेंकटेश अय्यर ने टीम इंडिया को संभाला लिया। इस खिलाड़ी ने टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 24 रन बनाए। उन्होंने इस मैच में विजयी छक्का लगाकर भारतीय टीम को 7 गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी।

सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बनाई

rohit eden2कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले विंडीज को बल्लेबाजी का न्योता दिया। विंडीज की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 157 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 18.5 ओवर में जीत हासिल कर ली।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: पहले टी20 में बने 7 बड़े रिकाॅर्ड; रोहित शर्मा ने रचा इतिहास तो डेब्यू में रवि बिश्नोई का कमाल