Placeholder canvas

IND vs WI: बाबर आजम को पछाड़ रोहित शर्मा ने हासिल किया टी20 क्रिकेट में ये खास मुकाम

टीम इंडिया ने कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर खेले गए पहले टी-20 मैच में विंडीज को 6 विकेट से मात दी है।  विंडीज को पहला T20 मुकाबला हराने के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 क्रिकेट में लगातार 10 वीं जीत हासिल की है। विंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 40 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान रोहित शर्मा ने T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

बाबर आजम को रोहित शर्मा ने पछाड़ा

rohit azamरोहित शर्मा ने इस मामले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को पछाड़ दिया है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अब तक 16 T20 इंटरनेशनल इनिंग्स में 559 रन बनाए हैं। जिनमें 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं।

जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 14 इनिंग्स खेल कर विंडीज के खिलाफ T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 540 रन बनाए हैं।

विंडीज़ के विरुद्ध सबसे अधिक T20 रन बनाने वाले बल्लेबाज

rohit eden1

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब तक कुल 16 पारियां खेलकर 559 रन बना चुके। इस मामले में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का नाम आता है उन्होंने विंडीज के खिलाफ कुल 540 रन बनाए हैं।

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 502 रन। एलेक्स हिल्स ने 423 रन और ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर ने विंडीज के खिलाफ अब तक T20 क्रिकेट में 400 रन बनाए हैं।

T20 फॉर्मेट में डेब्यू मैच में मैन ऑफ द मैच पाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

ravi bisnoi man

भारत के लिए T20 क्रिकेट के फॉर्मेट में अपने पहले ही मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक, स्पिनर गेंदबाज प्रज्ञान ओझा, पूर्व खिलाड़ी बद्रीनाथ, अक्षर पटेल, बरिंदर सर्रा, नवदीप सैनी, इशान किशन, हर्षल पटेल जैसे खिलाड़ी खिलाड़ी हैं और अब रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) का नाम भी इस खास सूची में शामिल हो गया है।

ये भी पढ़ें- IND vs WI : विराट कोहली की बात मानकर कप्तान रोहित ने लिया रिव्यू, मगर नहीं आया टीम इंडिया के काम; देखें Video