Placeholder canvas

IND vs WI : लगातार दूसरी हार के बाद कप्तान निकोलस पूरन का झलका दर्द, बताया टीम इंडिया के खिलाफ कहां हुई चूक

भारत और वेस्टइंडीज के बीच इन दिनों तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है। शुरू से अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं जिनमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है। एक तरफ जहां पहला मुकाबला भारतीय टीम ने 3 रन से अपने नाम किया था तो वहीं दूसरा मैच 2 विकेट से जीता है।

दूसरा मैच जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।दूसरे वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला करने वाले निकोलस पूरन(Nicholas Puran) को टीम के बल्लेबाजों ने एकदम सही साबित किया। वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 311 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे।

पूरे मैच में बरकरार रहा विंडीज का जलवा, अक्षर पटेल से हार गई मेजबान टीम

sreyash l

विंडीज के लिए इस मुकाबले में शाई होप ने 135 गेंदों पर 115 रनों की दमदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 3 छक्के भी निकले थे। शाई होप ने अपने 100वें वनडे मुकाबले में शानदार शतक लगाया है। जबकि कप्तान निकोलस 74 और काइल मेयर्स ने 39 रनों की पारी खेली।

वेस्टइंडीज के लिए इस मुकाबले में काइल मेयर्स और शाई होप के पहले विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी हुई थी। इसके बाद शाई होप ने शमराह ब्रुक्स के साथ मिलकर 62 रनों की पार्टनरशिप की। वेस्टइंडीज की टीम इस मुकाबले में पूरे मैच के दौरान भारतीय टीम पर हावी रही लेकिन अंतिम ओवर में अक्षर पटेल ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए विंडीज के जबड़े से जीत छीन ली।

आखिरी ओवर में हार गए मुकाबला

puran12दूसरे वनडे मुकाबले में भारत के हाथों मिली 2 विकेट की हार के बाद निकोलस पूरन (NICHOLAS POORAN) निराश नजर आए। उन्होंने दूसरा वनडे गंवाने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,“हमने आखिरी ओवरों में इसे (मैच को) खो दिया, अक्षर अच्छा खेला लेकिन अंत तक हम इसे बनाये नहीं रख सके। हम अंतिम 6 ओवरों में चीजों को होल्ड नहीं रख सके और हमने यहीं मैच गंवा दिया। हमें लगा कि स्पिनरों को मारना आसान हो गया है और हमने भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ अकील की गेंदबाजी के साथ जुआ खेला।”

भारत को अगले मुकाबले में कड़ी शिकस्त देना चाहते हैं कप्तान पूरन

उन्होंने आगे कहा“एक विकेट से मैच हमारे पक्ष में आ जाता, लेकिन अक्षर ने शानदार खेल दिखाया। होप की पारी प्रभावशाली थी, एक बल्लेबाजी समूह के रूप में यह असाधारण थी। हम जीतना चाहते हैं, हम अगले मैच में भारत को बुरी तरह हराना चाहते हैं. बस अब यही हमारा लक्ष्य है।”

गौरतलब है कि दूसरा वनडे मुकाबला हारने के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान निकोलस पूरन काफी निराश नजर आए। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बात करते हुए तीसरे मुकाबले में भारत को शिकस्त देने की बात कही है। हालांकि टीम इंडिया वनडे मुकाबलों की सीरीज पर पहले ही कब्जा जमा चुकी। अगर वेस्टइंडीज का टीम तीसरा और अंतिम मुकाबला जीतने में कामयाब भी रहती है तो इससे सीरीज पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।