Placeholder canvas

IND vs WI: अश्विन की फिरकी के आगे वेस्टइंडीज चित, भारत ने पहले टेस्ट में पारी और 141 रनों से दी मात

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहले मैच खेला गया। हो चुके इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रन से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अच्छी शुरुआत की।

खास बात यह रही कि टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट इतिहास में ये 23वीं जीत हासिल की है। इससे ज्यादा टेस्ट वह सिर्फ ऑस्ट्रेलिया (32) और इंग्लैंड (31) के खिलाफ ही जीत सका है।

ऐसा रहा मैच का हाल

बात अगर सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले की करें तो वेस्टइंडीज ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 150 रन बनाकर आलआउट हो गई।

ये भी पढ़ें- तैयार हो रहा दूसरा आरपी सिंह, दिलीप ट्रॉफी में गेंद से बरपा रहा कहर, अब ठोका टीम इंडिया का दरवाजा

इसके जवाब में आयी टीम इंडिया ने पहली पारी में पांच विकेट पर 429 रन बनाए। इस तरह भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 271 रनों की बढ़त हासिल हुई। वहीं वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में महज 130 रनों पर सिमट गई। इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा की टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। । भारत ने एशिया के बाहर पारी के अंतर से सबसे बड़ी जीत हासिल की है।

रोहित-यशस्वी ने जड़ी सेंचुरी

टीम इंडिया की तरफ से भारतीय ओपनर बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम इंडिया की तरफ से यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली। वहीं विराट कोहली ने अर्धशतक लगाया।

रविचंद्रन अश्विन ने झटके 12 विकेट

वहीं गेंदबाजी में टीम इंडिया के लिए रविचंद्रन अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे और दूसरी पारी में उन्होंने सात विकेट अपने नाम किए थे। यशस्वी को पहली पारी में 171 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।

ये भी पढ़ें- अगर वर्ल्ड कप 2023 में इन 11 खिलाड़ियों के साथ खेली टीम इंडिया तो ट्राॅफी जीतने की बनेगी प्रबल दावेदार