skip to content

IND vs WI: कब, कहां और कैसे देखें भारत vs वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट का लाइव प्रसारण, जानिए पूरी डिटेल

IND vs WI: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो चुकी है। वेस्टइंडीज का वर्ल्ड कप 2023 खेलने का सपना टूट गया है। वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम अब भारत के खिलाफ खेलने जा रही है। आपको बता दें कि टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर आई हुई है।

12 जुलाई से वेस्टइंडीज और भारत के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच विंडसर पार्क में खेला जाएगा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाला पहला टेस्ट मैच आप फ्री में देख सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप पहला टेस्ट मैच कैसे और कहां देख पाएंगे? पहले टेस्ट मैच में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा?

क्या पहले टेस्ट मैच में छाएंगे संकट के बादल?

आपको बता दें कि विंडसर पार्क में 12 जुलाई को बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार 12 जुलाई को 60 प्रतिशत तक बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है।

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच के अन्य दिनों में थोड़ी-थोड़ी बूंदाबांदी हो सकती है। तो वहीं मैच के आखिरी दिन मौसम विभाग के अनुसार वेस्टइंडीज के विंडसर पार्क में तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- भारतीय टीम को जीता चुका वर्ल्ड कप का खिताब, संन्यास लेने के बाद मैदान पर फिर होगी इस दिग्गज की वापसी

यहां पर देख सकेंगे फ्री में मैच

कई क्रिकेट फैंस के मन में यह सवाल पूछा होगा कि वह भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाला पहला टेस्ट मैच कैसे देख पाएंगे। तो आपको बता दें कि दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच डीडी स्पोर्ट पर देखने को मिलेगा। तो वही आप इस मैच को फोन पर भी देख सकते हैं।

जिओसिनेमा पर भारत और वेस्टइंडीज का पहला टेस्ट मैच में देख सकेंगे। भारतीय समय अनुसार यह मैच 12 जुलाई को शाम 7:30 बजे से शुरू होगा और अगले दिन सुबह 3:30 बजे समाप्त होगा।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: पहले टेस्ट में ऐसे होगा भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम, रोहित शर्मा के साथ ये धाकड़ करेगा ओपनिंग