Placeholder canvas

IND vs WI : अक्षर पटेल ने धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर ऐसे पलटा मैच और वेस्टइंडीज के जबड़े से छीन लिया जीत

मेहमान टीम ने पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 2 विकेट से शिकस्त देकर तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त हासिल कर ली है।

भारतीय टीम को जीत दिलाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका अक्षर पटेल (Axar Patel) की रही जिन्होंने 35 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत 64 रन बनाए। मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 312 रनों का लक्ष्य रखा था।

लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया नहीं 49 ओवर 4 गेंदों में 8 विकेट खोकर 312 रन बनाकर जीत हासिल करनी। मुकाबले के अंतिम ओवर में ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने आखरी और की चौथी बाल पर सिक्स लगाकर भारतीय टीम को जीत दिला दी। मुकाबला जीतने के भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 12वीं सीरीज जीत ली है।

80 रन के अंदर भारत ने खो दिए थे 3 विकेट

Shikhar Dhawan

मुकाबले में मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया में अच्छी शुरुआत की थी। भारत के सलामी बल्लेबाज पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़ने में कामयाब रहे थे। एक तरफ जहां शुभ्मन गिल ने 43 रनों का योगदान दिया तो वहीं दूसरी तरफ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) महज 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। Dhawan को रोमारियो शेफर्ड ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद सूर्यकुमार यादव (9) भी पवेलियन लौट गए। शुभ्मन गिल और सूर्यकुमार यादव के विकेट काईल मेयर्स के खाते में गए।

मध्यक्रम के बल्लेबाजों के बीच हुई पार्टनरशिप

मुकाबले में लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया एक समय 79 रन पर विकेट गंवाने के बाद संघर्ष कर रही थी। लेकिन यहां से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपने हाथ खोलते हुए वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को दबाव में ला दिया।

इन दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 99 रन जोड़े। पिछले मुकाबले में शानदार अर्धशतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर ने 71 गेंदों का सामना करके 63 रन बनाए जबकि संजू सैमसन ने अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक लगाते हुए 54 रनों की पारी खेली।

भारत ने खोए श्रेयश और संजू के विकेट

sreyash l

लक्ष्य का पीछा करते हुए संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतक लगाए लेकिन यह दोनों खिलाड़ी कुछ ही ओवर के अंतर के दौरान ही पवेलियन लौट गए। ऐसे में टीम इंडिया का स्कोर एक समय पर 205 रनों पर 5 विकेट हो गया था।

इसके बाद अक्षर पटेल और दीपक हुड्डा ने 51 रनों की साझेदारी करके भारतीय टीम को एक बार फिर जीत की पटरी पर ला दिया। दीपक हुड्डा ने 36 गेंद खेलकर 33 रन बनाएं।दीपक हुड्डा का विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम को जीत के लिए 35 गेंदों पर 56 रनों की दरकार थी। यहां से अक्षर पटेल ने शार्दुल ठाकुर और आवेश खान के साथ मिलकर टीम इंडिया को लक्ष्य के नजदीक पहुंचा दिया।

अंतिम ओवर में जीत के लिए 8 रनों की दरकार

312 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 8 रन बनाने थे। गेंदबाजी का जिम्मा काईल मेयर्स संभाले हुए थे। आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर अक्षर पटेल ने 1 रन और तीसरी गेंद पर सिराज ने 1 रन लिया। यहां से अब 3 गेंदों पर 6 रनों की दरकार थी। मुकाबला और रोमांचक हो गया था। मैच किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता था। लेकिन अक्षर पटेल ने चौथी गेंद को छक्के के लिए बाउंड्री के बाहर भेजकर भारतीय टीम को शानदार जीत दिला दी।

शाई होप के शतक के दम पर विंडीज ने भारत को दिया था 212 रनों का टारगेट

3 27

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली मेजबान टीम वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में छह विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 311 लगाए थे। उसके सलामी बल्लेबाज शाई होप ने 135 गेंदों पर 115 रनों की दमदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 3 छक्के भी निकले थे। शाई होप ने अपने 100वें वनडे मुकाबले में शानदार शतक लगाया है। जबकि कप्तान निकोलस पुराने 74 और काइल मेयर्स ने 39 रनों की पारी खेली।भारत के लिए इस मुकाबले में शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए।