Placeholder canvas

भारतीय टीम ने रचा इतिहास, पाकिस्तान को पछाड़ बनाया नया कीर्तिमान; बनी दुनिया की ऐसी पहली टीम

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच खेले जा रहे तीन वनडे मुकाबलों की श्रृंखला का दूसरा मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 311 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। जवाब में भारत ने 312 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।

मुकाबला जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम कर ली है। हालांकि सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला खेला जाना अभी शेष है। इसी दौरान भारतीय टीम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। टीम इंडिया ने एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा ODI सीरीज लगातार जीतने का विश्व रिकॉर्ड कायम किया है।

पाकिस्तान को पीछे छोड़कर आगे निकली इंडिया

IND vs WIएकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2006 के बाद एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी है। टीम इंडिया ने लगातार 12 वीं वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को पराजित किया है। इसी के साथ एक बार रिकॉर्ड भी कायम हो गया है।

ऐसा इसलिए क्योंकि अब तक इतनी एकदिवसीय सीरीज एक देश के विरुद्ध किसी भी देश नहीं अपने नाम नहीं की है। ऐसा करने के साथ ही भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पछाड़ दिया है। जिसके नाम पर 11 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है।

दूसरे और तीसरे स्थान पर भी है पाकिस्तान

Shaheen Shah Afridi celebrates Rohit Sharmas wicket during India vs Pakistan T20 World Cup 2021 match in Dubai©PAK Cricket Twitter

आपको बताते चलें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने जिंबाब्वे के विरुद्ध साल 1996 से लेकर साल 2021 तक कुल 11 वनडे सीरीजों में जीत हासिल की है। इस मामले में नंबर 3 पर भी पाकिस्तान की क्रिकेट टीम है। जिसने साल 1999 से लेकर 2022 तक वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 वनडे सीरीज जीती हैं।

इस मामले में नंबर चार पर दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम है। जो Zimbabwe के खिलाफ लगातार नौ सीरीज साल 1995 से लेकर 2018 तक जीत चुकी है। नंबर पांच पर भारत काबिज है जिसने अपने पड़ोसी मुल्क श्रीलंका के खिलाफ 9 वनडे सीरीज जीती है।

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में 2 विकेट से शानदार जीत दर्ज करने के साथ ही 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है। इस मुकाबले में अक्षर पटेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गेंद पहले ही छक्का लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई।अक्षर पटेल के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। उन्होंने 35 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्कों और 5 चौकों की बदौलत 64 रन की नाबाद पारी खेली थी।