Placeholder canvas

IND vs WI : वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए रोहित शर्मा हुए फिट, क्या हार्दिक पंड्या की होगी वापसी?

अफ्रीका दौरा समाप्त होने के बाद टीम इंडिया अब अपनी घरेलू सरजमी पर तीन वनडे और 3 T-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर पहले 6 फरवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। यह वनडे सीरीज अहमदाबाद में खेली जाएगी। जबकि 16 फरवरी से कोलकाता में तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज खेलने के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फिट हो गए हैं। मांसपेशियों की चोट के चलते रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जा सके थे।

इन क्रिकेटरों पर बोर्ड ले सकता है बड़ा फैसला

BHUVI PAN DYA

भारतीय टीम का सिलेक्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली जाने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए इसी हफ्ते होना है। टीम के सिलेक्टर इस दौरान वनडे टीम में भुवनेश्वर कुमार और रविचंद्रन अश्विन के भविष्य पर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

वही दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी होगी या नहीं इस पर सभी क्रिकेट फैंस की निगाहें लगी हुई है। बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने कहा, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फिट हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए उपलब्ध हैं।”

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पास किया फिटनेस टेस्ट

ROHIT SHARMA 2

सूत्र के हवाले से आगे बताया, “जब से वे चोटिल हुए हैं तब से विंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए फिट होने के लिए उनके पास करीब आठ सप्ताह का समय था। वह पहले से ही मुंबई में प्रशिक्षण ले रहे हैं।

वहीं अब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बेंगलुरु के एनसीए में एक अनिवार्य फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ा, जिसमें वह हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर रहे थे। भारत के सीमित ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा फिट हैं और अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम का नेतृत्व के लिए तैयार है।”

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बन सकते हैं टेस्ट कप्तान

rohit virat test teem

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध टेस्ट सीरीज गंवाने के 1 दिन बाद टेस्ट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि बीसीसीआई ने अब तक उनकी जगह पर किसी दूसरे खिलाड़ी को टेस्ट का कप्तान नहीं नियुक्त किया है।

माना जा रहा है बीसीसीआई कोहली की जगह पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टेस्ट का कप्तान बना सकती है। साथ ही बोर्ड किसी ऐसे खिलाड़ी को टीम का कप्तान बनायेगा जो भविष्य में भारतीय टीम को लेकर आगे बढ़े।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैर मौजूदगी में टीम की कप्तानी करने वाले केएल राहुल ने अपने प्रदर्शन से पूरी तरह से निराश किया है। ऐसे में हो सकता है की बोर्ड विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत या फिर जसप्रीत बुमराह को टेस्ट क्रिकेट का कप्तान बना सकती है।

हार्दिक पांड्या कर सकते हैं टीम में वापसी?

1 74विंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले टीम इंडिया का चयन किया जाना है। लेकिन क्रिकेट फैंस के जेहन में सबसे बड़ा सवाल इससे पहले यह उठ रहा है कि क्या इस घरेलू टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या की वापसी हो सकती है?

हाल ही में आईपीएल खेलने वाली एक नई टीम अहमदाबाद ने उन्हें अपने कप्तान बनाया है। हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में साउथ अफ्रीका टूर पर वनडे सीरीज में वेंकटेश अय्यर टीम में शामिल किए गए थे मगर वे अपने प्रदर्शन से अधिक प्रभाव नहीं डाल सके हैं।

सूत्र के हवाले से मिली खबर के मुताबिक, “आपको याद रखना होगा कि टी20 विश्व कप के बाद हार्दिक को उनकी फिटनेस के कारण उन्हें बाहर किया गया था। उन्हें आराम नहीं दिया गया था। वे टीम के स्टार खिलाड़ी रहे हैं। अगर उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ मौका नहीं मिलता है तो श्रीलंका के खिलाफ जरूर शामिल किया जाएगा।”

जसप्रीत बुमराह पर क्या फैसला लेंगे चयनकर्ता?

bumrah 1 wiket

भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा चोट से उबरकर वापसी के लिए तैयार है साथ ही वाशिंगटन भी टीम में वापसी कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में आर. अश्विन एक बार फिर टीम से बाहर हो सकते हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर दो वनडे मैच खेल कर महज 1 विकेट की लिया था।

इसके अतिरिक्त लगातार खेलने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया जाएगा। जबकि चयनकर्ता हर्षल पटेल और आवेश खान में से किसी एक या फिर दोनों खिलाड़ियों को टीम में जगह दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें- ICC ने चुनी साल 2021 की बेस्ट टेस्ट टीम, रोहित शर्मा समेत इन 3 भारतीय को मिली जगह, देखें लिस्ट