Placeholder canvas

कौन संभालेगा भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी का जिम्मा? Steve Smith ने गिनाए ये दो नाम

आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप के पहले भारत के पूर्णकालिक कप्तान विराट कोहली ने जैसे ही टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का जिक्र किया था मानो उसी दिन से विराट कोहली धीरे-धीरे जिम्मेदारी मुक्त होने लगे थे। T-20 की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली को बीसीसीआई ने वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया था। और बगैर किसी लाग लपेट के तुरंत रोहित शर्मा को उनकी जगह पर सीमित ओवरों को नया कप्तान बना दिया था।

मगर अब जब विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के हाथों टेस्ट सीरीज गंवाने की 1 दिन बाद टेस्ट की कप्तानी छोड़ दी है तो ऐसे में अभी तक बीसीसीआई ने नए टेस्ट कप्तान के नाम का ऐलान नहीं किया है। भारत के नए टेस्ट कप्तान को लेकर तमाम तरीके की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं। इसी क्रम में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने भारत के टेस्ट कप्तान के लिए दो खिलाड़ियों के नाम सुझाए हैं।

विराट की खूब सराहना की

smith kohli1

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और विराट कोहली के बीच टेस्ट क्रिकेट में बेहतर बल्लेबाज होने की जंग काफी समय से चली आ रही है, मगर यह दोनों खिलाड़ी पिछले काफी समय से लय में नहीं दिखाई दे रहे हैं।

खास बात यह है कि स्टीवन स्मिथ और विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में अपने अपने देशों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज बल्लेबाज ने कप्तान के तौर पर विराट कोहली की जमकर तारीफ करते हुए टीम इंडिया के भविष्य के टेस्ट कप्तान के बारे में में भी बात की है।

इन दो खिलाड़ियों को भारत की टेस्ट कप्तानी संभालते देखना चाहते हैं स्मिथ

kl and rohit test

Steve Smith ने फैंस की सवालों का जवाब देते हुए सबसे पहले विराट कोहली की तारीफ की। उन्होंने अपने जवाब में आगे टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान पद के लिए अपने पसंदीदा नाम का खुलासा भी किया।

Steve Smith ने कहा, “सबसे पहले विराट को बधाई जिन्होंने पिछले छह-सात सालों तक शानदार अंदाज में भारतीय टीम की कप्तानी की। उसने शानदार काम किया है। अगर आगे की बात की जाए तो मैं इस पद के लिए रोहित और केएल राहुल को अपना पसंदीदा मानता हूं।”

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट हारने के 1 दिन बाद टेस्ट की कप्तानी से विराट कोहली ने इस्तीफा दे दिया था। अगर विराट कोहली की कप्तानी की बात करें तो उन्हें साल 2014 में महेंद्र सिंह धोनी के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यह जिम्मेदारी मिली थी। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 68 टेस्ट मैचों में 40 में जीत हासिल की है।

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा कर सकते हैं 4 बड़े बदलाव, इन खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज