Placeholder canvas

IND vs WI: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

Ind vs Wi: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसमें भारत 1-0 से आगे है। अब इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 20 जुलाई को खेला जाएगा। यह दूसरा मैच त्रिनिदाद में खेला जाएगा। यह दूसरा मैच भारत और वेस्टइंडीज के लिए दोनों के लिए बहुत ही अहम होने वाला है।

अब इसी बीच वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। एक मैच खेलने के बाद वेस्टइंडीज की टीम दूसरा मुकाबला हारना नहीं चाहती है। इसीलिए वेस्टइंडीज ने अंतिम मुकाबले में एक युवा स्पिनर को अपनी टीम में जगह दी है।

इस स्पिनर को दिया मौका

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच को लेकर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें ऑफ स्पिनर केविन सिंक्लेयर को शामिल किया है। केविन को रेमन रीफर के स्थान पर शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें-पूरी टीम हुई फेल, फिर अकेले लड़े ड्वेन ब्रावो, 11 गेंद में ठोके 56 रन, फिर भी टीम को नहीं जिता सके

रेमन रीफर ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बेहद ही खराब प्रदर्शन किया था। आलराउंडर रीफर ने पहले टेस्ट मैच के दौरान एक भी विकेट नहीं चटका या और 13 रन ही बनाए। पहली पारी में 2 रन और दूसरी पारी में 11 रन बनाए।

पहले मैच में मिली करारी हार

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को करारी हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच में कैरेबियाई टीम भारत के खिलाफ पारी और 141 रनों के अंतर से करारी हार मिली थी।

वही सिंह प्लेयर वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट एक और गेंदबाजी विकल्प प्रदान करेंगे। दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी कोई भी चूक नहीं होने देना चाहेंगे।

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की टीम

क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेज नारायण चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, केविन सिंक्लेयर, जोमेल वाॅरिकन, एलिक अथानाजे, जर्मेन ब्लैकवुड, शैशन गेब्रियल, जेसन होल्डर, केमार रोच, राहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ डा सिल्वा, अल्जारी जोसेफ ।

Read More-पाकिस्तान के गेंदबाज ने नाइट राइडर्स के खिलाफ मचाया कहर, सुनील नारायण- नितीश राणा सब फेल