Placeholder canvas

IND vs ZIM : केएल राहुल ने जीता टाॅस, शानदार प्रदर्शन के बाद भी दीपक चाहर बाहर, जानें प्लेइंग 11

IND vs ZIM 2nd ODI: भारत और जिंबाब्वे के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को खेला गया था। जिसमें मेहमान टीम ने जिंबाब्वे को 10 विकेट से कड़ी मात दी थी। इसके बाद अब जीत के उत्साह से लबरेज भारतीय क्रिकेट टीम आज यानी कि 20 अगस्त को दूसरे वनडे मुकाबले खेलने के लिए उतर रही है।

टीम इंडिया ने जीता टाॅस (IND vs ZIM 2nd ODI)

जिंबाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के दूसरे वनडे में टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब जिंबाब्वे टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।

आज के मुकाबले में टीम इंडिया में एक बदलाव हुआ है। पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले दीपक चाहर की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिला।

धवन के साथ शुभमन गिल करेंगे पारी की शुरुआत (IND vs ZIM 2nd ODI)

IND vs ZIM

पहले वनडे मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए 192 रनों की शानदार साझेदारी करने वाले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते दिखाई देगें। एक तरफ जहां पहले वनडे मुकाबले में dhawan में नाबाद 81 रनों की पारी खेली थी तो वही शुभ्मन गिल ने नाबाद 82 रन बनाए थे। ऐसे में दूसरे वनडे मुकाबले में भी यह दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम को जीत दिलाने के लिए पुरजोर कोशिश करेंगे।

ऐसा है मध्यक्रम

sanju samsonwi

पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों ने ही टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया था ऐसे में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरने का मौका नहीं मिला था। लेकिन अगर आज के मुकाबले की बात की जाए तो कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और दीपक हुड्डा (Deepak hudda) और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका मिलेगा।

अक्षर पटेल से एक बार फिर होगी बड़ी उम्मीदें

Axar Patel

जिंबाब्वे के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करने वाले अक्षर पटेल से एक बार फिर टीम के कप्तान के एल राहुल को बड़ी उम्मीदें होंगी। राहुल ने पहले वनडे मुकाबले में अक्षर पटेल पर भरोसा जताया था।अक्षर पटेल ने पहले वनडे मैच में तीन महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए थे। ऐसे में आज की प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है।

प्रसिद्ध कृष्णा बरकरार रखना चाहेंगे अपनी लय

पहले मैच में 3 विकेट प्रसिद्ध कृष्णा की झोली में भी आए थे। ऐसे में खिलाड़ी आज के मुकाबले में भी मेजबान टीम को अपनी धारदार गेंदबाजी से खेलने की कोशिश करेंगे।

टीम इंडिया प्लेइंग 11 –

शिखर धवन, शुभमन गिल, इशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज।

जिम्बाब्वे प्लेइंग 11 –

इनोसेंट काइया, ताकुदज्वानशे कैटानो, वेस्ले मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, रेजिस चकबवा (विकेटकीपर/कप्तान), रेयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची और तनाका चिवंगा।