Placeholder canvas

IND vs ZIM: मेलबर्न में कैसा रहेगा मौसम का हाल, क्या भारत-जिंबाब्वे मैच में बारिश की संभावना? जानिए यहां

IND vs ZIM: T20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) अब अपने रोमांचक दौर में है। हाल ही में पाकिस्तान की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर टूर्नामेंट कि सेमीफाइनल की दौड़ को और रोमांचक बना दिया है। टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान को अभी अपना बाकी बचा 1-1 मुकाबला खेलना।

ऐसे में भारत और जिंबाब्वे के बीच रविवार, 6 नवंबर को मेलबर्न खेले जाने वाले मुकाबले में मौसम का रोल भी महत्वपूर्ण हो जाता है। मुकाबले के दौरान मौसम कैसा रहेगा इस बारे में बड़ी अपडेट निकलकर सामने आई।

बारिश अदा कर सकती है महत्वपूर्ण रोल

मिली जानकारी के मुताबिक मेलबर्न में खेले जाने वाले इस मुकाबले के दौरान बरसात होने की संभावना नहीं है। इतना ही नहीं मुकाबले के दौरान आसमान भी साफ रहेगा। ऐसे में यह खबर निश्चित तौर पर क्रिकेट फैंस को खुश देने वाली है।

हालांकि मुकाबले के पहले दिन रात में बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है और पिछले सप्ताह मेलबर्न में बारिश के कारण तीन मैच खराब गए थे। ऐसे में भारत और जिंबाब्वे के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले में भी बारिश अहम रोल अदा कर सकती है।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: लाइव मैच में अंपायर से भिड़ गए शाकिब, फिर विराट को देखते ही बदल गई चाल, पड़ गए नरम; देखें वीडियो

नेट रनरेट के मामले में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका से पीछे है टीम इंडिया

अगर बात करें टीम इंडिया की तो भारतीय टीम अब तक टूर्नामेंट में 4 मुकाबले खेल कर तीन में जीत के साथ 6 अंक लेकर अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के कुल 5 अंक हैं और पाकिस्तान के कुल 4 अंक हैं।

भारत नेट रन रेट के मामले में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका यानी कि दोनों टीमों से पीछे है। ऐसे में इस मुकाबले में भारतीय टीम को जीत दर्ज करनी होगी। अगर बारिश के कारण मुकाबला रद्द किया जाता है तो जिंबाब्वे और भारत के बीच एक-एक अंक बांटा जाएगा और भारतीय टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करने में सफल रहेगी।

दक्षिण अफ्रीका के सामने होगी नीदरलैंड की चुनौती

आपको बताते चलें कि भारत एक तरफ जहां जिंबाब्वे के सामने होगा तो वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के सामने नीदरलैंड्स की चुनौती होगी। और पाकिस्तान बांग्लादेश एक दूसरे से दो-दो हाथ करेंगे। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड्स को हराना होगा। मुकाबला जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कुल 7 अंक हो जाएंगे।

ऐसे में पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी। दूसरी तरफ भारतीय टीम को जिंबाब्वे से सावधान रहने की जरूरत होगी। आगामी तीनों मैच भारत पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होने वाले हैं। इस बार के टूर्नामेंट में कमजोर टीमों के द्वारा बड़ी टीमों के खिलाफ उलटफेर देखने को मिले हैं।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया टीम की अटकी रही आखिरी गेंद तक सांस, राशिद खान ने याद दिलाई नानी, पूरी दुनिया कर रही सलाम