Placeholder canvas

ऑस्ट्रेलिया टीम की अटकी रही आखिरी गेंद तक सांस, राशिद खान ने याद दिलाई नानी, पूरी दुनिया कर रही सलाम

T20 वर्ल्ड कप 2022 के टूर्नामेंट में कमजोर मानी जाने वाली टीमों का प्रदर्शन अब तक का काफी शानदार रहा है। कई टीमों ने बड़ी टीमों के खिलाफ उलटफेर करने में कामयाबी हासिल की है।

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान (Australia vs Afghanistan) के बीच खेले गए इस मुकाबले में उलटफेर का इतिहास नहीं दोहराया जा सका लेकिन राशिद खान (Rashid Khan) जैसे सितारों से सजी अफगानिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए जमकर मेहनत करवाई।

Rashid Khan अफगानिस्तान के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं और वे टी-20 में भी अपना जलवा बरकरार रखे हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में जिस तरह से राशिद खान ने अपने बल्ले से ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजों की धुनाई की है उसे इतिहास में दर्ज किया जाएगा।

हालांकि, मुकाबले में राशिद खान ने अंत तक टीम की जीत के लिए संघर्ष किया मगर वह अपनी टीम को जीत की दहलीज तक नहीं ले जा सके। राशिद खान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 23 गेंदों पर 48 रनों की धुआंधार पारी खेली है। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और 4 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। अफगानिस्तान की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 रन पीछे रह गई।

ये भी पढ़ें- भारत vs बांग्लादेश के बीच बने कुल 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड्स, विराट कोहली ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी

राशिद खान ने किया ऑलराउंड प्रदर्शन

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर Rashid Khan ने बल्ले के अलावा मुकाबले में गेंद से भी दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मुकाबले में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 29 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

मुकाबले के आखिर में अफगानिस्तान की टीम को 3 ओवर में जीत के लिए 49 रनों की दरकार थी। Rashid Khan 9 गेंदों पर 8 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे। इसके बाद से राशिद खान ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर खबर लेनी शुरू की जिसके बाद हर कोई हैरान रह गया।

अंत तक जारी रही Rashid Khan की तूफानी बल्लेबाजी लेकिन…

आपको बताते चलें कि अफगानिस्तान की पारी का 18वां ओवर केन रिचर्डसन (Kane Rechardasan) ने फेंका। इस ओवर की आखिरी की दो गेंदों को राशिद खान ने निशाना बनाते हुए 6 रनों के लिए बाउंड्री के बाहर भेजा।

Rashid Khan के बल्ले का तूफान यहीं नहीं थमा। इसके बाद उन्होंने अगले ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाया। ऐसे में मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 22 रनों की दरकार थी। यहां पर Rashid Khan ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए आखिरी ओवर में 16 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया 4 रनों से मुकाबला जीतने के बाद अंतिम चार की रेस में बना हुआ है। मगर अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराकर अपना नेट रन रेट दुरुस्त करने का ख्वाब ऑस्ट्रेलिया पूरा नहीं कर सकी।

ये भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम का आया बड़ा बयान