U-19 WC: श्वेता सहरावत ने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर ऐसे पलटा मैच और साउथ अफ्रीका के जबड़े से छीन लिया जीत
U-19 WC: श्वेता सहरावत ने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर ऐसे पलटा मैच और साउथ अफ्रीका के जबड़े से छीन लिया जीत

आईसीसी t20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करते हुए साउथ अफ्रीका की महिला टीम को 7 विकेट से पीट दिया है। भारतीय टीम इस मुकाबले को 21 दिन पहले ही जीतने में कामयाब रही।

टीम इंडिया की जीत में सलामी बल्लेबाज श्वेता सहरावत ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस खिलाड़ी ने केवल चौकों की बदौलत ही 80 रन बना डाले। आखिर में श्वेता 97 गेंदों पर 92 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटी। उनकी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम इस मुकाबले में बेहतरीन जीत दर्ज की।

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में अपने 5 विकेट गंवाकर स्कोरबोर्ड पर 166 रन लगाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 21 दिन पहले ही मुकाबला अपने नाम कर लिया।

शेफाली वर्मा का देखने को मिला तूफान

अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सेफाली वर्मा और श्वेता शेरावत ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने शुरुआत से ही विपक्षी टीम के गेंदबाजों के ऊपर हमलावर रुख अख्तियार किया। इस खिलाड़ी ने मुकाबले में 281 के स्ट्राइक रेट से 16 गेंदों पर 45 रन कूट डाले। शेफाली वर्मा ने अपनी 45 रनों की पारी के दौरान 1 ओवर में कुल 26 रन निकाले।

इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया और ऐसे में टीम इंडिया का स्कोर 7 ओवर में 77 रन पहुंच गया था। टीम इंडिया ने शुरुआत के 10 ओवर में अपने 100 रन बना लिए थे।

श्वेता ने आखिर में दमदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। इस खिलाड़ी ने 57 गेंदों पर 92 रनों की शानदार पारी खेली और इस पारी में उनके बल्ले से 20 चौके निकले।

ये भी पढ़े :25 साल के बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में ठोका शतक, पृथ्वी शाॅ ने लगाए 6 चौके, अंजिक्य रहाणे भी चमके

मुकाबले में भारत के सामने दक्षिण अफ्रीका की टीम में रखा था इतना लक्ष्य

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 166 स्कोरबोर्ड पर लगाए थे। दक्षिण अफ्रीका के लिए शुरुआत के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की। सिमोन लॉरेंस और यानसे वैन ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी। भारत के लिए मुकाबले में पहला विकेट सोनम यादव ने लिया। इसके बाद दूसरी सफलता सेफाली वर्मा को मिली।

जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका की कप्तान सियो को 0 रन पर पवेलियन की राह दिखाई। दक्षिण अफ्रीका के लिए मेडिसन ने 32, कराबो मेसो ने 19 और स्मिट ने 16 रन बनाए। भारत के लिए मुकाबले में सबसे अधिक दो विकेट कप्तान शेफाली वर्मा ने हासिल किए, दूसरी तरफ सोनम यादव और पारसी चोपड़ा को एक-एक सफलता मिली।

ये भी पढ़े :अगर इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरी भारतीय महिला टीम तो जीत सकती है ICC टी20 वर्ल्ड कप 2023 का खिताब