Placeholder canvas

चार साल में हर कोई नागरिक अपना विकास महसूस कर रहा है : नरेंद्र मोदी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा ही अपने भाषणों के लिए सुर्खियों में रहते हैं, वह अपने भाषणों से युवाओं को काफी प्रभावित भी करते है.

इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा है, कि उनकी सरकार के 4 वर्ष के शासन के दौरान विकास एक मजबूत जनांदोलन बना है और हमारे देशवासी देश की प्रगति में अपनी भागीदारी महसूस कर रहे है.

नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर ट्वीट कर यह बात कही है. उन्होंने ट्विट किया, कि हमने उसी दिन 2014 को भारत में काया पलट करने की यात्रा की शुरुआत की थी. पिछले 4 वर्ष के दौरान विकास एक जीवंत जनआंदोलन बना है और हर नागरिक महसूस कर रहा है कि वह  भारत की विकास यात्रा में शामिल है.

सवा सौ करोड़ भारतीय देश को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं. प्रधानमंत्री ने उनकी सरकार पर लगातार विश्वास बनाए रखने के लिए देशवासियों का आभार जताया है.

उन्होंने कहा है कि जनता का समर्थन और लगाव पूरी सरकार के लिए प्रेरणा और शक्ति का स्रोत है. उन्होंने आगे कहा है, कि हम भारत की जनता की ही तत्परता और समर्पण भाव से सेवा करते रहेंगे.

आपको बता दें, कि वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को भारी बहुमत मिलने पर 26 मई को मोदी सरकार का गठन हुआ था.