Placeholder canvas

तैयार हो रहा एक और सूर्यकुमार यादव जैसा बिगर हिटर, खड़े खड़े लगाता है छक्के, जल्द मिल सकती है टीम इंडिया में एंट्री

सूर्यकुमार यादव के 360 डिग्री खेल के तो सभी कायल है। वह ग्राउंड के हर एक कोने में शॉट्स लगाते है। उन्होंने अपने कैरियर के तीनों शतक 200 से भी ऊपर की स्ट्राइक रेट से बनाए है।

उनका स्ट्राइक रेट और खेलना का तरीका उन्हें सबसे अलग बनाता हैं। ये ही कारण है कि वह टी20I आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी है।

रियान ने रणजी में हैदराबाद के खिलाफ मैच में 278 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन

अब रणजी में उनकी तरह ही एक और खिलाड़ी परफार्म कर रहा है। हम बात कर रहे है राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले युवा खिलाड़ी रियान पराग की।

रियान ने हाल ने रणजी में असम के लिए खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ एक आतिशी पारी खेल अपनी टीम की जीत दिलाई थी। रियान ने केवल 28 गेंदों पर 78 रन की पारी खेल सबको सूर्यकुमार की याद दिला दी। रियान ने इस दौरान 8 चौके की 6 छक्के लगाए। उनके ये रन 278 की स्ट्राइक रेट से आए थे।

ये भी पढ़ें-सूर्यकुमार यादव के नाम एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

इस रणजी में अभी तक लगा चुके है सबसे ज्यादा छक्के

इतना ही नहीं रियान भी ग्राउंड के हर एक कोने में शॉट खेलते है। वह इस रणजी में अभी तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी है। वह अभी तक कुल 16 छक्के लगा चुके है। साथ ही इस रणजी टूर्नामेंट में अभी तक 83 की स्ट्राइक रेट से तीन अर्धशतक की मदद से 4 मैच में 303 रन बना चुके है।

बल्लेबाजी के साथ साथ कर लेते है अच्छी गेंदबाजी भी, टीम इंडिया में जल्द मिल सकता है मौका

इतना ही नहीं रियान एक बेहतरीन गेंदबाज ऑप्शन भी है। इस रणजी में 4 मैच में उनके नाम कुल 17 विकेट भी है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव की तरह खेलने वाले इस बल्लेबाज को जल्द भारतीय टीम में एंट्री मिल सकती है। उनकी मौजूदगी टीम को एक ऑल राउंडर का ऑप्शन भी देगी।

ये भी पढ़ें- पूरी टीम हुई फेल तो अकेले उठाया जीत का बीड़ा, 48 गेंद में 89 रन ठोक अपनी टीम को दिलाई जीत