Placeholder canvas

नमन ओझा के तूफान में उड़े श्रीलंकाई शेर, सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में इंडिया लीजेंड्स ने जीता खिताब

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज : नमन ओझा (Naman Ojha) के तूफानी शतक की बदौलत रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया लीजेंड्स ने श्री लंका लीजेंड्स को 33 रनों से मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया है।

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया लीजेंड की टीम की शुरुआत खराब रही और उसने कप्तान सचिन तेंदुलकर (0) का विकेट जल्दी गंवा दिया। इसके बाद सुरेश रैना भी 4 रन बनाकर कुलासेकरा का शिकार बन गए।

हालांकि सलामी बल्लेबाजी करने के लिए उतरी नमन ओझा एक छोर पर डटे रहे और उन्होंने 71 गेंदों पर 15 चौके और दो छक्के लगाकर 152 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 108 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसकी बदौलत इंडिया लीजेंड्स की टीम श्रीलंका के सामने जीत के लिए 196 रनों का लक्ष्य रख सकने में सफल रही थी।

जवाब में श्रीलंका की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 162 रन ही बना सकी और 18 ओवर 5 गेंदों में पवेलियन लौट गई। श्रीलंका के लिए इस मुकाबले में ईशान जयरत्ने ने सर्वाधिक 51 रनों की पारी खेली।

नमन ओझा और विनय कुमार ने टीम को पहुंचाया मजबूत स्थिति में

नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए सुरेश रैना ( Suresh Raina) के आउट होने के बाद भारत के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए विनय कुमार (Vinay Kumar) उतरे उन्होंने 21 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्के की मदद से 36 रनों की शानदार पारी खेली।

नमन ओझा ने 71 गेंदों पर नाबाद 108 रन बनाए। युवराज सिंह ने 11 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के सहित 19 रन बनाए। इरफान पठान ने 9 गेंदों पर 11 रनों का योगदान दिया। ऐसे में भारतीय टीम स्कोरबोर्ड पर 195 रन लगाने में सफल रही थी।

ये भी पढ़ें- सीरीज जीतने के बाद जश्न में डूबे रोहित और विराट, ड्रेसिंग रुम की सीढ़ियों पर ऐसे झूमते दिखे, देखें Video

श्रीलंका की टीम हासिल नहीं कर पाई लक्ष्य

भारत द्वारा मिली 196 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम शुरुआत में ही दिलशान मुनावीरा (8) सनत जयसूर्या (5) के विकेट गवांकर मुश्किलों में घिर चुकी थी। इसके बाद भी श्रीलंका के विकेट लगातार गिरते रहे कप्तान तिलकरत्ने दिलशान 15 गेंदों पर 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

विकेटकीपर बल्लेबाज उपुल थरंगा ने 13 गेंदों पर 10 रन बनाए। श्रीलंका के लिए इस मुकाबले में ईशान जयरत्ने ने विनय कुमार का शिकार बनने से पहले 22 गेंदों पर 4 छक्के और 4 चौके उड़ा कर 51 रन बनाए हालांकि वह टीम को जीत की दहलीज तक नहीं ले जा सके।

मेहमान टीम के लिए महेला उदवॉटे ने भी 26 रनों का योगदान दिया। इंडिया लीजेंड्स के लिए इस मुकाबले में 36 रनों की पारी खेलने वाले विनय कुमार ने 38 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। अभिमन्यु मिथुन को दो सफलताएं हाथ लगी।

जबकि राजेश पवार, स्टुअर्ट बिन्नी,राहुल शर्मा और यूसुफ पठान को एक-एक विकेट मिला। मुकाबले में शानदार शतक लगाने वालेनमन ओझा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जबकि श्रीलंकाई कप्तान तिलकरत्ने दिलशान को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का पुरस्कार दिया गया।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2022 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी, ऑस्ट्रेलिया समेत ये 4 टीमें बनाएंगी सेमीफाइनल में जगह