skip to content

T20 World Cup 2022 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी, ऑस्ट्रेलिया समेत ये 4 टीमें बनाएंगी सेमीफाइनल में जगह

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन आगामी महीने के 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में किया जाएगा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया 15 साल से इस टूर्नामेंट पर कब्जे के लिए तरस रही है, लेकिन उसे सफलता नहीं मिल पा रही है।

T20 क्रिकेट के फॉर्मेट का पहला वर्ल्ड कप साल 2007 में एमएस धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीता था उस दौरान भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराया था। लेकिन तब से लेकर आज तक भारत दोबारा T20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाया है। अब जैसे-जैसे यह आयोजन नजदीक आ रहा है तो कई पूर्व क्रिकेटर इस टूर्नामेंट को लेकर अपनी अपनी भविष्यवाणी कर रहे हैं।

इसी कड़ी में इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर मोंटी पनेसर (Monty panesar) ने एक बड़ी भविष्यवाणी करते हुए उन चार टीमों के नाम गिनाए हैं जो साल 2022 के T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना सकती हैं।

मोंटी पनेसर के अनुसार यह चार टीमें हैं सेमीफाइनल खेलने की हकदार

अगर मोंटी पनेसर की भविष्यवाणी पर गौर करें तो उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान अपनी बात रखते हुए कहा,”मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत (Team India) के अलावा इंग्लैंड (England), ऑस्ट्रेलिया (Australia) और न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीमें पहुंचेंगी।

फाइनल में मैं भारत और ऑस्ट्रेलिया को देख रहा हूं। भारत में पिछले कुछ समय से बेहतरीन खेल दिखाया है और उनकी जो अप्रोच है इस सेवा T20 वर्ल्ड कप देखने के प्रबल दावेदारों की लिस्ट में शामिल हैं।”

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: विराट कोहली ने रचा इतिहास तो सूर्यकुमार यादव ने किया कमाल, तीसरे T20 में बने कुल 15 रिकाॅर्ड

जानिए कोहली के बारे में क्या हैं पनेसर के विचार

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के बारे में बात करते हुए कहा, “भारतीय टीम की बैटिंग बहुत ही शानदार है। रोहित शर्मा टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं। वर्ल्ड कप के दौरान उनकी शुरुआत टीम के लिए अहम रहेगी।”

इंग्लैंड के इस पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि विराट कोहली को वर्ल्ड कप में …. के साथ पारी की शुरुआत करनी चाहिए। लेकिन आपको बताते चलें कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि उनके साथ पारी की शुरुआत केएल राहुल ही करेंगे अगर कभी विपरीत परिस्थितियां बनती हैं तभी विराट कोहली (Virat Kohli) उनके साथ सलामी बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आएंगे।

15 साल का सूखा खत्म करना चाहेगी टीम

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टी-20 फॉर्मेट का पहला वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम साल 2007 से लेकर अब तक इस खिताब के लिए तरस रही है। पिछले साल खेले गए आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम लीग चरण से ही बाहर हो गई थी।

जिसके बाद विराट कोहली ने जैसा कि टूर्नामेंट के पहले ही कहा था कि वह कप्तानी छोड़ देंगे ठीक उन्होंने टूर्नामेंट खत्म होने के बाद वैसा ही किया और खुद को टीम की टीम की कप्तानी से अलग कर लिया था जबकि रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म होने के बाद उन्होंने हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन अब जब सब कुछ भारतीय टीम में ठीक चल रहा है तो टीम इंडिया बार के वर्ल्ड कप में खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, 7 महीने से बाहर बैठे इस दिग्गज खिलाड़ी को BCCI ने दी जगह