Placeholder canvas

एशिया कप से बाहर होने के कगार पर टीम इंडिया, श्रीलंका ने 6 विकेट से दी मात; देखें स्कोरकार्ड

IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए सुपर 4 के मुकाबले में श्रीलंका ने टीम इंडिया को 6 विकेट से मात देकर फाइनल में पहुंचने की अपनी दावेदारी को और पुख्ता किया है। वहीं दूसरी तरफ इस हार के साथ ही भारतीय टीम का अब फाइनल में जगह बनाना लगभग मुश्किल हो गया है। श्रीलंका के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 52 रन पथुम निशंका ने बनाए।

उन्होंने इसके लिए 35 गेंदें खेलकर 4 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं उनके साथी ओपनर बल्लेबाज कुशल मेंडिंस ने भी कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने 37 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के लगाए। शनाका नाबाद ( 33) और राजपक्षे नाबाद (25) ने श्रीलंका को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।

पथुम निशंका और कुशल मेंडिस ने लगाए पचास

2 16

श्रीलंका के लिए मुकाबले में सलामी बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए पथुम निशंका यजुवेंद्र चहल का शिकार बनने से पहले 37 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाकर 140 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 52 रनों की तूफानी पारी खेली।

उनके साथी ओपनर कुशल मेंडिस ने भी 57 रनों कि पारी खेलकर 4 चौके और 3 छक्के लगाए। उन्हें यजुवेंद्र चहल ने एलबीडब्ल्यू आउट करके पवेलियन भेजा।

यजुवेंद्र चहल ने श्रीलंका को दिए बैक टू बैक झटके

chahal attack

टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज चहल ने अपने तीसरे ओवर में श्रीलंका के 2 विकेट उखाड़ दिए। उन्होंने सबसे पहले 97 रनों के कुल योग पर पथुम निशंका (52) को पवेलियन भेजा और उसके बाद उन्होंने क्रीज पर उतरे चरित्र अस लंका (0) को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया।

इसके बाद चहल ने मेंडिस (57) को पगबाधा करके पवेलियन की राह दिखाई। गुनतिलका(1) को आर अश्विन ने राहुल के कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा।

रोहित की विस्फोटक फिफ्टी

Rohit Sharma

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने आज के मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ शानदार अवसर की पारी खेली है। रोहित शर्मा ने 41 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ 72 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 175.61 स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उन्हें श्रीलंका के करुणारत्ने ने पवेलियन की राह दिखाई। इसके पहले के मुकाबले में रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ 28 रनों की पारी खेली थी।

गौरतलब है कि श्रीलंका के तेज गेंदबाज मधु शनाका ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। मधुशनाका ने विराट (0) का महत्वपूर्ण विकेट हासिल करने के साथ ही दीपक हुड्डा( 3) और ऋषभ पंत(17) को आउट किया। वहीं, दासुन शनाका ने 2 विकेट लिए। और 2 विकेट सी. करुणारत्ने को भी मिले। जबकि तीक्ष्णा ने भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (6) को पवेलियन भेजा। भारत के कप्तान रोहित शर्मा (72) को करुणारत्ने ने आउट किया।