Placeholder canvas

स्कॉटलैंड को टीम इंडिया ने किया 85 पर ऑलआउट, अब 7.1 ओवर में पूरा करना होगा लक्ष्य

आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप 2021 के 37 वें मुकाबले में आखिरकार टीम इंडिया के कप्तान कोहली लगातार टीम टॉस गवाने के बाद टॉस जीतने में कामयाब हो गए। टॉस जीतकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने स्कॉटलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

85 रन पर स्कॉटलैंड हुई ढेर

2 3

स्कॉटलैंड की टीम ने 17. 4 ओवर ने सभी विकेट खोकर सिर्फ़ 85 रन ही बना सकी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की शुरुआत काफी खराब रही।

ओपनर बल्लेबाज काइली कोएत्ज़ेर सिर्फ़ 1 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए। स्कॉटलैंड के लिए जार्ज मुंसे ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए। जार्ज के अलावा लीस्क ही 20 रनो के आंकड़े को पार कर सके। लीस्क ने 21 रन बनाए । मैक्लोड ने 16 रन और मार्क वाट ने 14 रनो का योगदान दिया। इन चार कुछ छोड़कर कोई भी स्कॉटलैंड का बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। स्कॉटलैंड के बल्लेबाज भारतीय टीम के गेंदबाजी आक्रमण के सामने बेबस नजर आए।

जडेजा – शमी ने झटके 3-3 विकेट

shami boling tr

टीम इंडिया की तरफ से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 3 विकेट और ऑफ स्पिनर रविंद्र जडेजा ने भी तीन विकेट अपने नाम किए हैं। वहीँ जसप्रीत बुमराह 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। इन तीनों के अलावा आर अश्विन ने भी 1 विकेट अपने नाम किया।

अब 7.1 ओवर में पूरा करना होगा लक्ष्य, रन रेट में मिलेगा फायदा

ROHIT SHARMA 1

स्कॉटलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.4 ओवरों में 85 रन बनाए। इस दौरान स्कॉटलैंड की टीम ने अपनी सभी विकेट भी गवायें। टीम टीम इंडिया को यह मुकाबला जीतने के लिए निर्धारित 20 ओवरों में 86 रनों की जरूरत होगी। इस मुकाबले को कम ओवरों में ही ख़त्म करके अपना नेट रनरेट बेहतर करना चाहेगी।

अगर भारत को अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड से बेहतर नेट-रनरेट करना है तो उन्हें 7.1 ओवर में अपना टारगेट पूरा करना होगा। अगर टीम इंडिया इस दौरान अपना टारगेट पूरा करती है, तो उसे नेट-रनरेट में काफी फायदा होगा। ऐसे में सेमीफाइनल की उम्मीद जग सकती है।

जिससे कि टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रह सकें। मगर टीम इंडिया को अंतिम चार में पहुंचने के लिए इस मैच को भारी अंतर से जीतने के अलावा न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान मुकाबले में अफगानिस्तान की जीत की दुआ करनी होगी।