Placeholder canvas

IND vs WI: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दिया 266 रन का लक्ष्य, श्रेयस और पंत ने लगाए अर्धशतक

भारत ने अहमदाबाद में श्रृंखला के तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना था। पारी की अंत में भारत ने 10 विकेट के नुकसान में 265 रन बनाए।

टीम में कुलदीप यादव, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और दीपक चाहर को जगह दी गई। वहीं दूसरी तरफ पोलार्ड अभी भी फिट नहीं हुए इसके चलते टीम की कमान आज भी पूरन के हाथ है। भारत आज अहमदाबाद में 3-0 से वाइटवॉश करने का लक्ष्य रखेगा।

जल्द झटकों के बाद श्रेयस और ऋषभ पंत ने संभाला

श्रेयस अय्यर ने कोविड से रिकवर होने के बाद भारत के लिए 80 रन की एक अहम पारी खेली जबकि ऋषभ पंत ने 56 रन बनाए। भारत के तीन विकेट केवल 42 रन पर गिर गए थे। उसके बाद इन दोनों के बीच 110 रन की साझेदारी ने टीम को अच्छी पोजिशन में पहुँचाया।

रोहित शर्मा (13), शिखर धवन (10) और विराट कोहली (0) सस्ते में ही आउट हो गए। ओडीन स्मिथ ने शिखर का विकेट लिया वहीं अल्ज़ारी ने रोहित और विराट को चलता किया। आज सूर्यकुमार भी कुछ खास नहीं कर पाए और केवल 6 रन बना कर आउट हो गए।

वॉशिंगटन सुंदर और दीपक चाहर ने भी बल्ले से दिखाया दमखम

उसके बाद वाशिंगटन सुंदर और दीपक चाहर (दो आल राउंडर के बीच) 53 रन की एक महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। जहां वाशिंगटन ने 33 रन बनाए। वहीं दीपक चाहर ने बल्ले से एक बार फिर दमखम दिखाया और 38 रन बनाने में कामयाब रहे। खास बाद रही कि दीपक के 28 रन बाउंड्री के रूप में आये।

टीम इंडिया ने गवाएं सारे विकेट

20220211 174315

ऋषभ और श्रेयस की साझेदारी और इन दोनों आल राउंडर की एक कैमिया पारी ने टीम का स्कोर 265 पहुंचाया। खास बात ये रही कि 50 ओवर खत्म होते ही इंडिया की टीम ने सारे विकेट भी गवां दिए। वेस्टइंडीज की तरफ से जैसन होल्डर ने 4, जोसफ और वेल्श ने 2-2 और स्मिथ और एलन ने 1-1 विकेट लिए।