Placeholder canvas

IND vs ENG: कब, कहां और कैसे देखें भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग, यहां जानें सबकुछ

IND vs ENG: कल, 1 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच की शुरुआत होनी है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी चार मैच पिछले साल खेले गए थे, लेकिन कोरोना की वजह से आखिरी मैच स्थगित कर दिया गया था, जो अब खेला जायेगा।

इस सीरीज में फिलहाल भारत 2-1 से आगे है और टेस्ट जीतकर टीम इंडिया के पास लंबे समय बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का शानदार मौका है। यह मैच ड्रॉ होने पर भी भारत सीरीज अपने नाम करेगा। ऐसे में इंग्लैंड की कोशिशें होंगी कि हर हाल में यह मैच जीत कर सीरीज ड्रॉ हो जाये।

72233876

इंग्लैंड ने हाल ही में न्यूजीलैंड को अपने घर में तीन मैच की सीरीज में क्लीन स्विप किया है और इस टीम के हौसले सातवें आसमान पर होंगे। वहीं, भारत की टीम में भी टेस्ट के महारथी शामिल हैं और यह मैच मजेदार होने की उममीद है।

कब, कहां और कितने बजे शुरू होगा भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच?

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला एक जुलाई से पांच जुलाई यानी शुक्रवार से मंगलवार के बीच खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के मैच में टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे होगा और पहली गेंद तीन बजे फेंकी जाएगी।

कहां देख सकते हैं लाइव मैच?

3011 20211129104041 CRICKET IND NZL TEST AFP 9TL3N3

भारत-इंग्लैंड सीरीज के प्रसारण का अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। इसलिए इस मैच का प्रसारण भी सोनी स्पोर्ट्स के चैनल पर किया जाएगा। आप सोनी स्पोर्ट्स के चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में लाइव मैच देख सकते हैं। भारत-इंग्लैंड सीरीज के सभी मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में सोनी लिव एप पर देखी जा सकती है।

भारत और इंग्लैंड का मैच मोबाइल फोन में बिना किसी अतिरिक्त लागत के देखा जा सकता है। अगर आपके पास रिलाइंस जियो की सिम है तो आप अपने मोबाइल फोन में जियो टीवी के जरिए यह मैच मुफ्त में देख सकते हैं। जियो टीवी में सोनी के सभी चैनल उपलब्ध हैं।

इस सीरीज का पूरा कार्यक्रम भारतीय समय अनुसार: टेस्ट – एजबेस्टन 1 जुलाई से 5 जुलाई – शाम 3.30 बजे से।

पहला टी20 – सॉउथैम्पटन 7 जुलाई – रात 11 बजे दूसरा टी20 – बर्मिंघम 8 जुलाई – शाम 7 बजे तीसरा टी20 – नॉटिंघम 10 जुलाई – रात 11 बजे।

पहला वनडे- लंदन 12 जुलाई -शाम 3 बजे दूसरा वनडे -लंदन 14 जुलाई -शाम 5.30 बजे तीसरा वनडे – मैनचेस्टर 17 जुलाई – शाम 5.30 बजे

ये भी पढ़ें- IND vs ENG 5th Test: रोहित शर्मा के बगैर टेस्ट मैच में ऐसे हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11, देखें लिस्ट