Placeholder canvas

IND vs SL : पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने जीता टाॅस, ये रही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत और श्रीलंका के बीच आज से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा के लिए ये सीरीज बतौर टेस्ट कप्तान पहली सीरीज होगी।

T20 सीरीज में हो चुका है श्रीलंका का सफाया

भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज से पहले खेली गई T20 सीरीज में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 3-0 से क्लीनस्वीप किया था। आपको बता दें कि श्रीलंका की टीम को इन तीनों ही मुकाबलों में कड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। भारत के लिए इस सीरीज में श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 3 मैचों में 204 रन बनाए थे जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था।

आज मोहाली में अपने कैरियर का 100 वान टेस्ट खेलने उतरेंगे विराट

भारत के पूर्व कप्तान श्रीलंका के खिलाफ 4 मार्च यानी कि आज से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मुकाबले में उतर कर टीम इंडिया के लिए 100 वान टेस्ट मैच खेलने का गौरव हासिल करेंगी। विराट कोहली इससे पहले अब तक अपने टेस्ट कैरियर में कुल 99 टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं।

विराट कोहली ने अब तक 99 टेस्ट मुकाबले खेल कर इन मैचों की 168 इनिंग्स में कुल 7962 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्लेबाजी का औसत 50.39 का रहा है। इतना ही नहीं विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 27 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं।

ये रही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और जयंत यादव।

ये रही श्रीलंका टीम की प्लेइंग इलेवन-  दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, पथुम निसांका, चरित असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, विश्वा फर्नांडो, लसिथ एम्बुलडेनिया, लाहिरू कुमारा