Placeholder canvas

IND W vs PAK W: कप्तान हरमनप्रीत कौर के इस एक फैसले से भारत को मिली रोमांचक जीत, पाकिस्तान से जीता हारा हुआ मुकाबला

IND W vs PAK W: भारत और पाकिस्तान महिला के बीच हुए मैच में भारत की टीम ने 7 विकेट से मात दी। पाकिस्तान ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए। भारत ने ये लक्ष्य 19 ओवर में हासिल कर लिया। जेमिमा रॉड्रिक्स और रिचा घोष ने टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

बिस्माह मारूफ और आयशा के बीच शानदार साझेदारी, राधा यादव ने लिए दो विकेट

पाकिस्तान की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने 43 रन पर तीन विकेट गवां दिए। इसके बाद कप्तान बिस्माह मारूफ और आयशा नसीम ने शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन करते हुए भारतीय गेंदबाजों को बैकफुट पर डाल दिया।

ये भी पढ़ें- INDW vs PAKW: पाकिस्तान ने जीता टाॅस, टीम इंडिया करेगी पहले गेंदबाजी, यहां जानें प्लेइंग 11

महरूफ ने 55 गेंद पर नाबाद 68 रन बनाए इसमें 7 चौके शामिल थे। वहीं आयशा ने 172 की स्ट्राइक रेट से 43 रन बनाए जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल थे। जिससे टीम ने 150 रन बनाए। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट राधा यादव ने लिए उन्होंने दो विकेट लिए।

जेमिमा रॉड्रिक्स और रिचा घोष ने टीम को दिलाई जीत, खेली आतिशी पारी

इस लक्ष्य का पीछा करने आई भारतीय टीम बना स्मृति मंधना के बिना काफी कमजोर नज़र आ रही थी। पर फिर भी उनके एग्रेसिव खेलने के फैसले ने उन्हें ये बड़ा लक्ष्य हासिल करने में मदद की।

पहले शेफाली और यस्तिका ने टीम को अच्छी शुरुआत दी दोनों ने पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े। यस्तिका 17 रन बना कर आउट हुई। वहीं शेफाली ने कुछ और अच्छी शॉट्स खेल 33 रन बनाए। जिसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर आई। तेज खेलते हुए हरमनप्रीत कौर16 रन बना कर आउट हो गई।हरमनप्रीत कौर का ये एग्रेसिव खेलने का फैसला टीम की जीत की कारण बना क्योंकि उनके बाद आने वाले बैटर्स ने भी ऐसा ही खेला।

उनके बाद जेमिमा रॉड्रिक्स और रिचा घोष ने शानदार साझेदारी करते हुए टीम की जीत की कहानी लिखी ये दोनों पहले से ही एग्रेसिव नज़र आई। जेमिमा ने चौका मार टीम की जीत दिलाई। रॉड्रिक्स ने 140की स्ट्राइक रेट से 53* रन बनाए। वहीं रिचा ने नाबाद 31* रन बनाए। इस तरह टीम को 7 विकेट से जीत मिली।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: शानदार जीत के बावजूद टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, दूसरे टेस्ट मुकाबले से अचानक बाहर हुआ ये स्टार प्लेयर