Placeholder canvas

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुर’क्षा ब’लों ने ढे’र किए चार आ’तंकी

New Delhi: भारत की कोरोना वाय’रस के खिला’फ लड़ा’ई के बीच जम्मू कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के दक्षिण कश्मीर के जिले कुल’गाम में खुरबटपूरा के पास भारतीय सुर’क्षाबलों ने छुपे हुए 4 आतं’कियों को मौ’त के घा’ट उता’र दिया है। बताया जा है कि ये चारों आं’तकवा’दी छुपे हुए थे, जब सुर’क्षाबल के सै’निक इन पर हम’ला किया, तो दोनों तरफ से गो’ली’बारी शुरू हो गई, हालांकि इस मुठ’भेड़ में जीत भारतीय सुर’क्षा बलों के सै’निक हुई है।

इस मुठ’भेड़ में 4 आतं’की तो मा’रे गए, लेकिन हमारे दो सै’निक भी घाय’ल हो गए है। जिन्हें अभी अस्प’ताल में भ’र्ती करवाया गया है, जहां उनका इ’लाज किया जा रहा हैं। मा’रे गए 4 आतं’कियों में से 3 की पहचान कर ली गई, 1 आ’तंकी के बारे फिलहाल कोई अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

जम्मू-कश्मीर पुलि’स ने कहा कि ये चारों आंतक’वादी हि’जबुल मुजाहि’दीन संग’ठन से जुड़े हुए हैं। पहचाने गए तीन आतं’कि’यों को स्थानीय निवासी बताया जा रहे है। जिनके नाम शाहिद अहमद, आदिल ठोकर और एजाज नायकू हैं। जिसमें शाहिद अहमद कश्मीर के पांबाई का रहने वाला था, आदिल ठोकर, कश्मीर के खुल का रहने वाला था, एजाज नायकू कश्मीर चिमर का रहने वाला था। कुल मिलाकर ये तीनों आतं’की कुलगाम जिले के ही रहने वाले थे। हालांकि चौथे आंत’की की पहचान नहीं की गई है। मुठ’भेड़ के बाद से’ना के जवा’नों ने चारों आंत’कियों की डे’थ’बॉ’डी और उनके पास मिले हथि’यारो को अपने क’ब्जे में लिया है।

इन चारों आतंक’वादी के बारे में सुर’क्षा बलों को खु’फिया जानकारी मिली थी। इसके बाद भारतीय सुर’क्षाबल ने पूरे इलाके को घे’र लिया। इसी दौरान आतं’कियों की तरफ से फा’यरिं’ग शुरू हो गई, ेलेकिन पहले से अल’र्ट भारतीय सुर’क्षाबल की कार्य’वाही में चार आ’तंकी मारे गए। फिलहाल इलाके में सर्च आपरे’शन चलाया जा रहा है, ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि इलाके में कहीं कोई और आतं’की तो छि’पा नहीं।