Placeholder canvas

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ाई, विराट कोहली के साथ शिखर धवन और केएल राहुल फेल

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज, 7 दिसंबर को खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी बांग्लादेश की टीम ने मेहदी हसन की शानदार शतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवर के मैच में 271 रन बनाए हैं। इसके बाद अब टीम इंडिया मिले लक्ष्य का पीछा कर रही है।

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ाई

जवाब में आयी टीम इंडिया की शुरूआत कुछ खास नहीं रही। टीम इंडिया की तरफ से आज शुरूआत करने विराट कोहली और शिखर धवन आए। एक तरफ जहां विराट कोहली 6 गेंद पर 5 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं दूसरी तरफ शिखर धवन भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और महज 8 रन बनाकर चलते बने।

ये भी पढ़ें- क्रिकेट इतिहास की वो 2 टीमें, जो सिर्फ एक बार वर्ल्ड कप खेल हो गई गुमनाम, फिर नजर नहीं आयी वर्ल्ड कप में दोबारा

हालांकि इसके बाद बल्लेबाजी करने आए वाशिगंटन सुंदर का भी प्रदर्शन कुछ खास देखने को नहीं मिला और वो भी 19 गेंद पर महज 11 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं केएल राहुल महज 14 रन की ही पारी खेल सके। फिलहाल टीम इंडिया की तरफ से श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल क्रीज पर बने हुए हैं।

भारतीय शीर्षक्रम के बल्लेबाजों ने किया निराशा

पहले वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार के बाद आज भी भारतीय टीम के शुरूआती बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास देखने को नहीं मिला है। क्रिकेट फैंस को सबसे ज्यादा निराशा विराट कोहली और शिखऱ धवन की बल्लेबाजी से हुई, जो दहाई का भी अकं नहीं पहुंच सके।

अगर टीम इंडिया आज बांग्लादेश के खिलाफ हार जाती है तो सीरीज भी हाथ से निकल जाएगी। यही वजह है कि टीम इंडिया को अगर सीरीज में बरकरार रहना है तो उसे आज के मुकाबले को हर हाल में जितना होगा।

मेहदी हसन ने जड़ा शतक

इससे पहले बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन मिराज (100) और महमुदुल्लाह(77) ने दमदार पारियों खेली और इन्हीं के दम पर भारत के सामने जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य रखा है।

मेहदी हसन सिराज ने दूसरे वनडे मुकाबले में भी अपने बल्ले का कमाल दिखाया। उन्होंने दूसरे वनडे मुकाबले में 120 के स्ट्राइक से शानदार शतक लगाया है। इस दौरान उन्होंने भारत के खिलाफ 83 गेंदों पर 100 रनों की पारी के दौरान 8 चौके लगाए और 4 छक्के लगाए। वहीं महमुदुल्लाह ने 96 गेंदों पर 77 रनों की पारी के दौरान 7 चौके लगाकर अर्धशतकीय पारी खेली।

ये भी पढ़ें- साल 1983 और 2011 में विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया की ये रही संयुक्त बेस्ट प्लेइंग 11, देखें लिस्ट