Placeholder canvas

IND vs WI: सीरीज जीत के बाद शिखर धवन ने दी प्रतिक्रिया, कोच द्रविड़ नहीं बल्कि इन्हें दिया जीत का क्रेडिट

IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में संपन्न हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से परास्त किया है। इस वनडे सीरीज में भारत की अगुवाई शिखर धवन (Shikhar Dhawan) कर रहे थे।

ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज की सरजमी पर वनडे सीरीज में मेजबान टीम का सूपड़ा साफ किया है। सीरीज का तीसरा अंतिम मुकाबला टीम इंडिया ने डकवर्थ लुईस नियम और 119 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया है।

टीम के काफी खिलाड़ी युवा है लेकिन फिर भी दिखाई समझदारी

shikhar win windies

इस मुकाबले में भारतीय टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही शानदार रही। ऐसे में जीत हासिल करने के बाद शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा,“मुझे लगता है कि लड़के अभी युवा हैं, लेकिन उन्होंने काफी समझदारी दिखाई।

जिस तरीके से उन्होंने खुद को मैदान पर संभाला उस पर मुझे गर्व है। यह हमारे लिए काफी अच्छे संकेत हैं। मैं अपनी फॉर्म से काफी संतुष्ट हूं। मैं इस फॉर्मेट में लंबे समय से खेल रहा हूं। जिस तरीके से मैंने पहले मैच में अपनी पारी खेली थी उससे मैं काफी प्रसन्न हूं। यहां तक कि मैं अपने आज के प्रदर्शन से भी खुश हूं।”

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने की शुभमन गिल की तारीफ

शिखर धवनआपको बताते चलें कि पता शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ पारी की शुरुआत करने वाले युवा बल्लेबाज शुभ्मन गिल ने मुकाबले में नाबाद 98 रनों की पारी खेली है।

अगर मुकाबले के दौरान बारिश नहीं आ जाती तो संभवत वह अपना पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे शतक पूरा कर सकते थे लेकिन बारिश के कारण वह ऐसा करने में नाकाम रहे। मगर टीम के कप्तान शिखर धवन ने अब शुभ्मन गिल की काफी तारीफ की है।

shubhman shot

उन्होंने कहा,’ जिस तरीके से उसने 98 रन बनाए वह देखना काफी शानदार था। जिस तरीके से सभी खिलाड़ियों ने प्रतिक्रिया दी है यह काफी बेहतरीन है। हम यहां आने पर खुद को लकी समझते हैं और हम दर्शकों को धन्यवाद कहेंगे।

वहीं लोग हमें इतना लोकप्रिय बनाते हैं। मैं अपनी गेंदबाजी यूनिट को लेकर गर्व महसूस कर रहा हूं जिन्होंने अपना 100 प्रतिशत दिया है। जिस तरीके से सिराज ने वो दो विकेट हासिल किए और जिस तरीके से शार्दुल और अन्य लोगों ने गेंदबाजी की वह काफी अच्छा है।”

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में 119 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है। तीसरा वनडे मुकाबला जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई में इतिहास बनाया है। यह पहला मौका है जब टीम इंडिया ने विंडीज की सरजमी पर वनडे सीरीज में मेजबान टीम का सूपड़ा साफ किया है। इससे पहले भारतीय टीम विंडीज में सीरीज जीत चुकी है लेकिन पहली बार क्लीन स्वीप करने में कामयाब रही है।

ये भी पढ़ें- IND vs WI : 5 कारण, भारत ने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को किया चारों खाने चित, 3-0 से सीरीज पर जमाया कब्जा