Placeholder canvas

आईपीएल नीलामी में मंयक अग्रवाल के लिए पंजाब समेत 3 टीमों में दिखी जंग, 8 गुना अधिक दाम देकर इस टीम ने मारी बाजी

इंडियन प्रीमियर लीग में मिनी नीलामी के दौरान भारत के स्टार बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 8.25 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा है।

मयंक अग्रवाल पिछले आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स के कप्तान के तौर पर नजर आ रहे थे। मगर इस बार पंजाब किंग्स की टीम ने उन्हें मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज करने का फैसला किया था। ऐसे में ऑक्शन के जरिए सनराइजर्स की टीम ने मयंक को अपने पाले में किया है।

1 करोड़ों रुपए था मयंक अग्रवाल का बेस प्राइस

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के नीलामी के लिए मयंक अग्रवाल का बेस् प्राइस 1 करोड़ों रुपए था। इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए सीएसके, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स के बीच लंबी होड़ चली लेकिन अंत में बाजी सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों आई।

ये भी पढ़ें- IPL 2023: गुजरात टाइटन्स ने लगाई केन विलियम्सन की बोली, जानिए कितने करोड़ में अपनी टीम में किया शामिल

Indian premier League मयंक के प्रदर्शन पर एक नजर

मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक कुल 113 मुकाबले खेलकर 107 पारियों में 22.63 की औसत और 134.51 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ कुल 2331 रन बना चुके हैं।

आईपीएल कैरियर में अगर उनके हाईएस्ट स्कोर की बात करें तो उन्होंने हाईएस्ट स्कोर के तौर पर 106 रन बनाए थे। मयंक अग्रवाल के नाम पर आईपीएल में एक शतक के अलावा 12 अर्धशतक भी दर्ज हैं। इन्होंने आईपीएल में 227 चौके लगाने के साथ 91 छक्के भी जड़े हैं।

भारत के लिए मयंक अग्रवाल का ऐसा रहा है इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2018 में 26 दिसंबर को मेलबर्न में अपना डेब्यू टेस्ट खेलने वाले मयंक अग्रवाल अब तक कुल 21 टेस्ट मुकाबले खेलकर 36 पारियों में 41.33 की एवरेज और 53.49 स्ट्राइक रेट के साथ कुल 1488 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 243 रनों की सर्वाधिक व्यक्तिगत पारी भी निकली है।

इनके नाम पर 2 दोहरे शतक, 4 शतक और 6 अर्धशतक भी दर्ज हैं। अगर इस क्रिकेटर के वनडे क्रिकेट कैरियर की बात की जाए तो इन्होंने अपना ओडीआई डेब्यू न्यूजीलैंड के विरुद्ध 5 फरवरी 2020 को सेडन पार्क में किया था। अब तक यह खिलाड़ी केवल वनडे क्रिकेट में पांच मुकाबले खेलकर 86 रन ही बना सका है।

मयंक अग्रवाल ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला खेला था साल 2022 में

भारत के सलामी बल्लेबाज अग्रवाल ने अपना लास्ट टेस्ट मुकाबला 12 मार्च 2022 को श्रीलंका के विरुद्ध एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला था। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए लास्ट वनडे मुकाबला 29 नवंबर 2020 को खेला था। इन्होंने अपना लास्ट आईपीएल मुकाबला पंजाब किंग्स के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध 22 मई 2022 को खेला था।

ये भी पढ़ें :PAK vs ENG: पाकिस्तान में हैरी ब्रूक ने बल्ले से मचाया कहर, लगातार तीन शतक ठोक तोड़ा 38 साल पुराना महारिकॉर्ड