Placeholder canvas

दुबई में हीरो बने भारत के मुरली, कोरोना और लॉकडाउन के बीच लोगों को डिलीवरी करते हैं खाना

New Delhi: आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए अपने अपने घरों में बंद है। खुद भारत में भी 21 दिनों का लॉकडाउन लगया गया है। लेकिन इसी बीच दुबई से एक खबर सामने आई है। जिसके बारे में जानने के बाद आप को भी खुद के भारतीय होने पर बेहद फक्र महसूस होगा। दरअसल जहां एक ओर दुबई में कोरोना का संटक हैं, वहीं दूसरी हमारे देश के मुरली शबनथम जो पिछले की सालों से दुबई में डिलीवरी बॉय का काम कर रहे हैं। इस मुश्किल घड़ी में भी वो दुबई की सड़कों पर निकलते हैं, ताकि घर में सुरक्षित बंद लोगों को खाने के लिए घर से बाहर ना निकलना पड़े।

खलीज टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना वायरस के खिलाफ मास्क और दस्ताने मुरली शंभमधाम के हथियार हैं, क्योंकि वह उन्हे पहन कर ही अपनी बाइक से सड़क पर चलते हैं। तमिलनाडु के अरियालुर के शंभमधाम ने कहा, “किसी को तो यह काम करने की जरूरत है।

1 4

मुझे पता है कि यह खांसी से आने वाले छिटों और किसी संक्रमित व्यक्ति के छूने से फैलता है। इसलिए, मैं अपनी बाइक को पार्क करने के बाद नियमित रूप से हाथों को साफ करने के अलावा दस्ताने और मास्क जरूर पहनता हूं। मैं एक मीटर की दूरी बनाए रखता हूं और पार्सल को देते टाइम उसे आगे बढ़ा देता हूं।”

उन्होंने आगे कहा कि “भोजन एक जरूरी वस्तु है। आप किसी को भोजन से कैसे दूर कर सकते हैं? यदि हम कदम नहीं बढ़ाते हैं, तो ऐसे लोग कैसे जीएंगे जिनके घरों में रसोई का चुल्हा नहीं जलता है? हमें पर्याप्त उपाय करने होंगे। हम लगातार खतरे को महसूस नहीं कर सकते। हमें अपने काम के लिए कमिटेड होने की जरूरत है। हमारे ग्राहकों को खाना खिलाया जाए और इसे सभी के लिए चालू रखा जाए।” दुबई में लॉकडाउन के दौरान सबकुछ बंद है। हालांकि, भोजन की डिलीवरी और टेकअवे जारी है। UAE ने अब तक कोरोना वायरस के 570 मामलों सामने आए है। जिसमें से 3 की मौत हो गई है।