Placeholder canvas

भारत के लिए सभी इंटरनेशनल और घरेलू फ्लाइट्स के लिए आया नया समय, PM मोदी के ऐलान के बाद लिया गया निर्णय

आज 14 अप्रैल है… आज ही के दिन भारत में लगे लॉकडाउन का 21वां और आखिरी दिन था। लेकिन देश में कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इस लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के बाद में डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने भी फ्लाइट को लेकर बड़ा निर्णय लिया है, जिसके मुताबिक सभी तरह के घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर लगे बैन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। इससे पहले फ्लाइट्स पर 14 अप्रैल तक बैन था जो अब 3 मई तक बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान देश में केवल जरूरी समानों की सप्लाइ करने वाली कार्गो फ्लाइट्स ही चलेगी।

मिनिस्ट्री ऑफ़ सिविल एविएशन ने दी जानकारी

मिनिस्ट्री ऑफ़ सिविल एविएशन ने जानकारी दी है कि, भारत में सभी तरह की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय वायु यान सेवा को पूरी तरह से 3 मई रात्रि 11.59 pm तक के लिए स्थगित रहेंगे। यह निर्णय भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के तीन मई तक संपूर्ण भारत लॉकडाउन के निर्णय के बाद लिया गया है।

एयर लाइंस कंपनियों को लगा झटका

1 41

 

कुछ एयरलांस फ्लाट्स थी जिन्होंने घरेलू उड़ानों के लिए 14 अप्रैल के बाद से बुकिंग लेना शुरू कर दिया था। इन एयरलाइंस कंपनियों को उम्मीद थी कि सरकार कुछ खास शर्तों पर डॉमेस्टिक फ्लाइट्स को संचालन करने की इजाजत दे देगी। इसके लिए एयरलाइंस कंपनियों ने कोरोना को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजेशन जैसी कई प्लानिंग कर रखी थी। लेकिन जैसे ही सुबह PM मोदी ने बिना किसी बदलाव के लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाया हैं, उसके साथ ही ये साफ हो गया हैं कि घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर 3 मई तक पूरी तरह रोक लगी हुई है।

3 मई तक ट्रेनें भी नहीं चलेंगी

indian rail

सिर्फ एयरलाइंस ही नहीं 3 मई तक रेलवे टिकट बुकिंग भी कैंसिल कर दी गई है। भारतीय रेलवे ने सारी पैसेंजर्स ट्रेन्स को सर्विस को 3 मई तक के लिए बंद कर दिया है। इसके साथ ही रेवले नें कई मेल और एक्स्प्रेस ट्रेन्स की सेवाओं को भी कैंसिल कर दिया है।