Placeholder canvas

IPL 2022: विकेट लेने के बाद ब्रावो ने खास अंदाज में मनाया जश्न, झूम उठे फैंस; देखें वीडियो

कैरेबियाई खिलाड़ी T20 फॉर्मेट के सबसे परफेक्ट खिलाड़ी माने जाते हैं। इसके अलावा उनकी एक और चीज जो दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी तरफ खींचती है। वो है उनके सेलिब्रेशन का अंदाज। साल 2022 के आईपीएल का आगाज हो चुका है। इसके पहले मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टीमें आपस में भिड़ी।

इस मुकाबले के दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स के दिग्गज खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने विकेट लेने के बाद अनोखे अंदाज में जश्न मनाकर फैंस का भरपूर मनोरंजन किया है।

ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने मुकाबले के दौरान कोलकाता नाइटराइडर्स के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) और मध्यक्रम के बल्लेबाज नितीश राणा (Nitish Rana) को पवेलियन की राह दिखाई। इन खिलाड़ियों को आउट करने के बाद ड्वेन ब्रावो ने जिस तरीके से सेलिब्रेशन किया। इस दौरान वह बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे थे।

IPL के आधिकारिक पेज पर साझा किया गया कैरेबियाई खिलाड़ी के जश्न मनाने का वीडियो

आपको बताते चलें कि इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने इस मुकाबले से पहले इस तरह का सेलिब्रेशन कभी नहीं किया था। अब ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) की सेलिब्रेशन का वीडियो इंडियन प्रीमियर लीग के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से भी साझा किया गया है।

ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) के इस वीडियो पर IPL फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। इस बार के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपरकिंग्स की फ्रेंचाइजी ने इस कैरेबियाई खिलाड़ी को 4.40 करोड़ रुपए की बड़ी रकम देकर अपने साथ जोड़ा था।

Dhoni की अर्धशतकीय पारी की बदौलत है सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल रही थी CSK

MS Dhoni

अगर मुकाबले की बात करें तो आईपीएल के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टास जीतकर पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

बल्लेबाजी का मौका पाकर क्रीज पर उतरी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने 20 ओवर में सिर्फ 131 रन ही स्कोरबोर्ड पर लगाए। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने बड़ी भूमिका निभाते हुए नाबाद 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

images 67 7

गौरतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 131 रन बना कर कोलकाता के सामने जीत के लिए 132 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे श्रेयश अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 18.3 ओवर में हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ें- IPL 2022 : KKR के खिलाफ मिली हार के बाद CSK के नए कप्तान रवींद्र जडेजा ने दी बड़ी प्रतिक्रिया