Placeholder canvas

IPL 2022: ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस में खिलाड़ियों की बदली पोजिशन, जानिए रेस में कौन आगे?

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2022) के मैच 13 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 170 रनों का पीछा करते हुए दिनेश कार्तिक की शानदार पारी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत दिलाई। कार्तिक ने 23 गेंदों में 44 रन बनाकर अपनी टीम को जीत के पार पहुंचाया। आरसीबी ने अब तक खेले तीन में से दो मैच जीते हैं।

युजवेंद्र चहल ने लिए दो विकेट

फाफ डु प्लेसिस और अनुज रावत ने 7 ओवर में 55 रन जोड़े। लेकिन टीम की पारी 7 ओवर के बाद लड़खड़ा गई और टीम ने जल्द ही 4 विकेट खो दिए। यह काफी हद तक युजवेंद्र चहल की अच्छी गेंदबाजी के कारण था क्योंकि उन्होंने फाफ और डेविड विली के विकेट लिए थे।

5 गेंद शेष रहते RCB ने जीता मैच

शाहबाज अहमद ने तब आरसीबी की पारी को फिर से जीवित करने की कोशिश की। दिनेश कार्तिक ने अश्विन के खिलाफ लगातार दो छक्के लगाए और आरसीबी की वापसी करवाई। अहमद और कार्तिक ने तब बीच में एक शानदार साझेदारी की और उन्होंने समीकरण ही बदल डाला। आखिरकार आरसीबी ने 5 गेंद शेष रहते लक्ष्य का पीछा किया।

ऑरेंज कैप : जोस बटलर की शीर्ष पर पकड़ मजबूत

IMG 20220406 003338 455

जोस बटलर ने 70 रन बनाए और ऑरेंज कैप की दौड़ में शीर्ष पर अपनी पकड़ और जबूत कर ली। वह आईपीएल 2022 में 200 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने। फाफ 3 मैचों में 122 रन के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ईशान किशन हैं। नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में वह रन बना कर बटलर को पीछे छोड़ना चाहेंगे। दीपक हुड्डा और शिमरान हेटम्यार क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर है।

पर्पल कैप : दूसरे नंबर पर पहुंचे युजवेंद्र चहल

IMG 20220406 003336 238

वही पर्पल कैप की तालिका में आज के मैच के बाद भी उमेश यादव टॉप पर बने हुए है। युजवेंद्र चहल आज के खेल में 2 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर आ गए है। अवेश खान इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उसके बाद राहुल चाहर और वानिंदु हसरंगा हैं।

ये भी पढ़ें- आईपीएल में देखने को मिला अजीब नजारा; विराट कोहली ने लपका कैच, फिर मैदान पर शुरू हो गया ड्रामा