Placeholder canvas

IPL 2022: संजू सैमसन की थ्रो पर मिला मौका, युजवेंद्र चहल ने बिना देर किए किंग कोहली को ऐसे किया रन आउट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज यानी कि मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) और राजस्थान रॉयल्स(RR) के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में आरसीबी के पूर्व कप्तान Virat Kohli का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। वे सिर्फ़ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

Virat Kohli को पैवेलियन लौटाने में राजस्थान रॉयल्स की एक खास जोड़ी का बड़ा हाथ रहा। चहल और सैमसन की जोड़ी ने शानदार अंदाज में विराट कोहली को आउट किया।

पढ़िए कैसे रन आउट हो गए Virat Kohli

virat oc

दरअसल, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बल्लेबाजी के दौरान नौवां ओवर प्रगति पर था। उस दौरान यजुवेंद्र चहल गेंदबाजी कर रहे थे। यजुवेंद्र चहल के इस ओवर में आरसीबी के बल्लेबाज डेविड विली ने स्क्वायर लेग की ओर शॉट खेला जो अधिक दूर नहीं गया। ऐसे में बिना समझे विराट कोहली नान स्ट्राइकर एंड से निकल पड़े।

मगर इसी दौरान राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने बाल की तरफ झपटते हुए उसे पकड़कर यजुवेंद्र चहल की तरफ फेंक दी, उसके बाद चहल ने बिना देर किए गेंद पकड़कर कोहली को रन आउट कर दिया।

काफी करीबी था विराट कोहली का रन आउट

आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी के दौरान जब विराट कोहली रन आउट हुए तो उस दौरान तीसरे अंपायर ने बार-बार कोहली के रन आउट को चेक किया। आखिरकार अंपायर ने Virat Kohli को आउट दिया। विराट कोहली का पवेलियन लौटना आरसीबी के लिए किसी झटके से कम नहीं था। ऐसा इसलिए क्योंकि राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर गेंदबाज यजुवेंद्र चहल ने अगली गेंद पर डेविड विली को आउट करके पवेलियन भेज दिया था।

गौरतलब है कि फाफ डु प्लेसिस की टीम को इस मुकाबले में 4 विकेट से जीत हासिल हुई। इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के 2 जीत के साथ 4 अंक हो गए हैं।

VIRAT BAT

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL ) 2022 के 13 वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। आरसीबी को इस मुकाबले में जीत दिलाने में अहम भूमिका शाहबाज नदीम 45 रन (26 गेंद, 4चौके, 3 छक्के) और दिनेश कार्तिक 44 रन (23 गेंद,7चौके,1 छक्का) ने निभाई।

ये भी पढ़ें- आईपीएल में देखने को मिला अजीब नजारा; विराट कोहली ने लपका कैच, फिर मैदान पर शुरू हो गया ड्रामा