Placeholder canvas

IPL 2022: अर्श से फर्श पर आया CSK का स्टार; कभी जीता था पर्पल कैप, अब करेगा गुजरात के लिए नेट बाॅलिंग

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सत्र की शुरुआत 26 मार्च से होनी है। इस तारीख को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा । जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाना है। पहले से ही कहा जा रहा है कि टीमों की संख्या बढ़ने से अबकी बार के आईपीएल में रोमांच दोगुना हो जाएगा।

मगर अब इस टूर्नामेंट से कई ऐसी चीजें निकल कर आई हैं जिन्हें सुनकर आप चौंक जाएंगे। इस बार के आईपीएल टूर्नामेंट के लिए फरवरी महीने में आयोजित हुए मेगा ऑक्शन में देश-विदेश के कई दिग्गज खिलाड़ी अनसोल्ड रहे थे।

दरअसल, आईपीएल की शुरुआत से ठीक पहले एक ऐसी खबर सामने आई है जो एक ऐसे गेंदबाज के बारे में है जिसने भारत के लिए साल 2015 के वर्ल्ड कप में भाग लिया था और अब आईपीएल में पहली बार कदम रखने वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए नेट बॉलिंग करता दिखेगा। इस बात ये बारे में जानकर सभी फैंस आश्चर्यचकित हैं।

गुजरात टाइटंस की टीम से बतौर नेट गेंदबाज जुड़े हैं मोहित शर्मा

mohit sharma 3

आपको बता दें कि साल 2022 के आईपीएल में 8 की बजाए 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें पहली बार शामिल होने वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने साल 2015 का वर्ल्ड कप खेलने वाले तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) को नेट गेंदबाज के रूप में अपने साथ जोड़ा है।

हालांकि, यह तेज गेंदबाज फरवरी माह में हुए मेगा ऑक्शन में शामिल था मगर उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। जिसके बाद अब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने उन्हें बतौर नेट गेंदबाज अपनी टीम से जोड़ लिया है।

2014 में जीती थी पर्पल कैप, अब इस टीम के लिए करेंगे नेट गेंदबाजी

mohit sharma2

भारत के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने साल 2014 के आईपीएल के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए पर्पल कैप जीती थी। सत्र में मोहित शर्मा ने सबसे अधिक 23 विकेट हासिल किए थे। उस दरमियान वह महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते दिखाई देते थे। इस खिलाड़ी ने चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai superkings) के अतिरिक्त मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए भी आईपीएल खेला है।

गौरतलब है मोहित शर्मा ने भारत के लिए कुल 26 एक दिवसीय और आठ T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। जिनमें उन्होंने वनडे क्रिकेट में 130 और T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 विकेट हासिल किए हैं। बता दें, मोहित शर्मा 2014 टी-20 विश्व कप और 2015 आईसीसी विश्व कप के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में 86 मुकाबले खेलकर 92 विकेट अपने नाम किए हैं।