Placeholder canvas

IPL 2022: पहली जीत की तलाश में कप्तान रविंद्र जडेजा, पंजाब के खिलाफ ऐसे हो सकती हैं CSK की प्लेइंग 11

इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) के पहले सप्ताह में अब तक 10 मुकाबले खेले जा चुके हैं। ऐसे में रविवार यानी कि आज मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच मुकाबला खेला जाना है।

अगर दोनों टीमों के अब तक के सफर की बात करें तो इस सत्र में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अपने दोनों मैच गंवा चुकी है। दूसरी तरफ बैंक आगरा वालों की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स की टीम दो मुकाबले खेलकर एक में जीत और एक में हार का सामना कर चुकी है। ऐसे में अब आज के मुकाबले में दोनों ही टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मुकाबले में उतरने की योजना पर काम कर रही होंगी। ऐसे में हम इस आर्टिकल के जरिए चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन पर बात करने वाले हैं।

ओपनर के तौर पर रॉबिन उथप्पा के साथ ऋतुराज गायकवाड को मौका मिलना तय!

ROBIN VS LSG

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के इस सीजन में अब तक रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स कुल 2 मुकाबले खेल चुकी है और दोनों ही मुकाबलों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। ऐसे में दोनों मुकाबलों में खेलने वाले पिछले सत्र के ऑरेंज कैप विजेता ऋतुराज गायकवाड (Rituraj Gaikwad) का बल्ला अभी तक पूरी तरह से खामोश है।

लेकिन फिर भी उनकी हालिया फार्म को देखते हुए सीएसके की टीम उन्हें इस मुकाबले में भी सलामी बल्लेबाज के रूप में पारी की शुरुआत करने के लिए मौका दे सकती है। दूसरी तरफ टूर्नामेंट में अब तक ठीक-ठाक प्रदर्शन करने वाले रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) को सलामी बल्लेबाज के रूप में मौका मिलने की पूरी उम्मीद है। इस खिलाड़ी ने अब की बार के टूर्नामेंट में पहले मुकाबले में 28 और दूसरे मुकाबले में 50 रनों की पारी खेली थी।

मिडिल ऑर्डर में मोईन अली, अंबाती रायडू, शिवम दुबे और धोनी के कंधों पर होगा भार

AMBATI2

चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए आज के मुकाबले में मिडिल ऑर्डर के यह चारों बल्लेबाज महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले हैं। पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऑलराउंडर मोइन अली ने 22 गेंदें खेलकर 35 रन,अंबाती रायडू ने 20 गेंद खेलकर 37 रन और शिवम दुबे ने 30 गेंदों में 49 रनों की तेजतर्रार पारी खेलकर मध्यक्रम में अपनी भूमिका को बखूबी निभाया था।

आपको बता दें कि इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली पिछले मुकाबले से ही सीएसके की टीम में शामिल हुए हैं, दूसरी तरफ अगर टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के बारे में बात की जाए तो वह भी अब तक शानदार लय में नजर आ रहे हैं।

ऑलराउंडर्स -रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो पर होगा दारोमदार

jadeza csk2022

एमएस धोनी की जगह पर चेन्नई सुपरकिंग्स के नए कप्तान बनाए गए रविंद्र जडेजा पर लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी का मौका मिलने पर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी होगी। अगर आप तक कि उनके प्रदर्शन की बात करें तो इस सत्र में भी कुछ खास नहीं कर सके हैं।

ऐसे में माना जा रहा है कि टीम की अगुवाई का दायित्व मिलने के बाद उन्हें प्रदर्शन और कप्तानी के बीच संतुलन बैठाने में वक्त लग रहा है। जडेजा के अतिरिक्त ड्वेन ब्रावो भी बल्ले और गेंद से टीम की जीत में अपना योगदान दे सकते हैं। बात अगर इस खिलाड़ी के अब तक के प्रदर्शन की करें तो उन्होंने इस सत्र में कुछ मौकों पर टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और खुद को पर्पल कैप की रेस में टॉप फाइव खिलाड़ियों की रेस में बरकरार रखा है।

ये पास होगी गेंदबाजी विभाग को धार देने की जिम्मेदारी

jorden engचेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के टीम प्रबंधन ने पिछले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज ड्वेन प्रेटोरियस (D. pretorious) स्कोर अंतिम ग्यारह में शामिल किया था। ऐसे में उन्होंने टीम के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम के दोनों ओपनर्स खिलाड़ियों को पवेलियन भेजकर सीएसके के लिए मौका बनाया था।

अब आज के मुकाबले में उनके उसी प्रदर्शन को मद्दे नजर रखते हुए टीम के कप्तान रविंद्र जडेजा एक बार फिर उन्हें दोबारा प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। दूसरी तरफ भारत की अंडर-19 टीम युवा तेज गेंदबाज राज्यवर्धन और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन, तुषार देशपांडे और मुकेश चौधरी की जगह टीम में शामिल किए जा सकते हैं।

मुकेश चौधरी और तुषार पांडे ने पिछले मुकाबले में कुल मिलाकर 79 रन खर्च किए थे। ऐसे में अब दोबारा सीएसके टीम प्रबंधन इन खिलाड़ियों को मौका देकर अपनी परेशानियों को बढ़ाना नहीं चाहेगी।