Placeholder canvas

IPL 2022 : गुजरात की जीत के बाद भी आखिर राशिद खान क्यों बोले- ‘मुझे बहुत निराशा हुआ, अब दोबारा ऐसा नहीं करूंगा’

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत हुए 1 सप्ताह से अधिक का समय हो गया है। टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए एक मैच के दौरान Hardik Pandya की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)को 14 रनों से मात दी है।

गुजरात टाइटंस द्वारा दिए गए 172 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके 3 खिलाड़ी 40 रनों के अंदर ही पवेलियन लौट गए।

ऋषभ पंत के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज नहीं दिखा सका दम

Rishabh Pantइसके बाद मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत ने 43 रनों की उपयोगी पारी खेली मगर वह टीम को जीत की मंजिल तक ले जाने में नाकाम रहे। कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के पवेलियन लौटने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिककर नहीं खेल सका। जिसके चलते दिल्ली कैपिटल्स की टीम यह मुकाबला 14 रनों के अंतर से हार गई।

एक तरफ जहां तेज तरार बल्लेबाज रोवमैन पावेल (Rovman Povel) 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वही पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले अक्षर पटेल 8 रन और ललित यादव( Lalit Yadav) 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे। गुजरात टाइटंस के लिए इस मुकाबले में लॉकी फर्ग्यूसन (Lauki fergusan ) ने 4 विकेट हासिल किए जबकि मोहम्मद शमी 2 विकेट लेने में कामयाब रहे।

Gujarat Titans के मुकाबला जीतने पर Rashid Khan की खुशी का नहीं रहा ठिकाना

2 16गुजरात टाइटंस के शानदार स्पिनर खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) इस मुकाबले में टीम के जीतने के बाद बेहद खुश नजर आए। इस अफगानी गेंदबाज ने चार ओवर गेंदबाजी करते हुए 30 रन के एवज में 1 विकेट हासिल किया। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बातचीत के दौरान उन्होंने खुद की गेंदबाजी के बारे में भी बात की।

उन्होंने कहा,” निश्चित रूप से! यहां अपने समय का आनंद ले रहा हूं। दो मैच, दो जीत। अब तक सब ठीक है। मैं बस अच्छा योगदान देने की कोशिश कर रहा हूं। थोड़ी ओस ठीक है। यहां ज्यादा ओस नहीं थी। अच्छी स्थिति। पिच उतनी मददगार नहीं थी लेकिन लंबाई महत्वपूर्ण थी।

यदि आप अपनी लंबाई चूक जाते हैं तो बल्लेबाजों के लिए यह आसान होता है, इसलिए लंबाई पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है। पहले ओवर में मैंने यह देखने के लिए अलग-अलग ग्रिप की कोशिश की, कि इस विकेट पर कौन सा सही है। कुछ अच्छे हिट और पांच वाइड ने मुझे चोट पहुंचाई, इसलिए मैं इस खेल से कुछ सीखूंगा और अगले गेम में दोहराने की कोशिश नहीं करूंगा। कुल मिलाकर यह एक अच्छा योगदान था।”

गौरतलब है कि इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए Delhi capitals के सामने जीत के लिए 172 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 157 रन ही बना सकी। गुजरात टाइटंस के लिए इस मुकाबले में लॉकी फर्ग्यूसन ने 4 सफलताएं अर्जित की। इस कीवी खिलाड़ी को गुजरात टाइटंस की टीम ने मेगा ऑक्शन में 10 करोड़ की बड़ी राशि देकर अपने साथ जोड़ा था।

ये भी पढ़ें- IPL 2022 Auction : जेसन होल्डर को खरीदने के लिए मेगा ऑप्शन में मची होड़, इतनी राशि देकर लखनऊ फ्रेंचाइजी ने खरीदा