Placeholder canvas

IPL 2022 : लखनऊ के खिलाफ खेलने के लिए तैयार डेविड वाॅर्नर, देखें दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का आज 15वां मुकाबला Delhi Capitals और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच डीवाई पाटील स्पोर्ट्स अकैडमी मुंबई में खेला जाना है।

एक तरफ जहां लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) की कमान केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में है तो वहीं Delhi Capitals की अगवाई युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh pant) कर रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब तक इस सत्र में कुल 2 मुकाबले खेल पर एक में जीत और 1 में हार का सामना कर चुकी है। ऐसे में आइए जानते हैं आज लखनऊ के खिलाफ उतरने वाली Delhi Capitals की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी रहने वाली है।

Delhi Capitals से जुड़कर टीम को मजबूती देंगे डेविड वॉर्नर

David Warner

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज आज लखनऊ के खिलाफ होने वाले मुकाबले से टीम से जुड़ेंगे। माना ऐसा जा रहा है कि खिलाड़ी को Delhi Capitals की टीम में टिम सेफर्ट के स्थान पर जगह दी जाएगी। दूसरी तरफ दिल्ली के लिए अच्छी बात यह है कि उसके तेज गेंदबाज एनरिक नोर्तजे ने भी फिट हो चुके हैं और वहां अब टीम के लिए उपलब्ध हैं।

Delhi Capitals की टीम को इस क्षेत्र में करना होगा सुधार

lalit yadav dc

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को आज लखनऊ के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में बढ़िया प्रदर्शन करना। डेविड वॉर्नर (David Warner ) के लौटने के साथ ही टीम के अन्य खिलाड़ियों में भी आत्मविश्वास पैदा होगा।

ललित यादव (Lalit Yadav) भी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं मगर एक्सपीरियंस्ड खिलाड़ी मंदीप बल्ले से अभी तक नाकाम रहे हैं। मगर टीम प्रबंधन इस खिलाड़ी को लखनऊ के खिलाफ मैदान में उतारकर खुद को साबित करने का एक और मौका दे सकता है।

मान लीजिए यदि इस खिलाड़ी को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जाता है तो उसकी जगह पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत, सरफराज खान और यश धूल में से किसी एक खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है।

Delhi Capitals की संभावित प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर, पृथ्वी साव, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, एनरिच नॉर्त्जे।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आज इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है लखनऊ सुपर जायंट्स, देखें लिस्ट