Placeholder canvas

GT vs LSG: राहुल तेवतिया ने 24 गेंद में ठोके 40 रन, गुजरात टाइटंस ने दी लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से मात

इंडियन प्रीमियर लीग में अपना पहला मुकाबला खेल रही गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) को 5 विकेट से मात दी है। राहुल तेवतिया नाबाद 36 रन (23 गेंद,4 चौके 2 छक्के) और अभिनव मनोहर नाबाद 15 रन (7 गेंद, 3चौके) ने गुजरात टाइटंस की टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।

जबकि डेविड मिलर ने भी 30 रन (21 गेंद, 1चौका, 2 छक्के) बनाए जबकि 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम के लिए सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Mathew Wed) ने भी 29 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों की मदद से 30 रनों की पारी खेली।

कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कुणाल पांड्या (krunal Pandya) का शिकार बनने से पहले 28 गेंदों में पांच चौकों और 1 छक्के की बदौलत 33 रनों की पारी खेलने में सफल रहे।

जबकि सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल (0)3 गेंदों का सामना करने के बावजूद भी अपना खाता नहीं खोल सके तो दूसरी तरफ नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar) ने 6 गेंदों में सिर्फ 4 रन बनाए। इस खिलाड़ी को चमीरा (Chameera) ने अपना शिकार बनाया।

Lucknow Super Giants की शुरुआत रही खराब, पावर प्ले में खोए 4 विकेट

ayush b3

साल 2022 के आईपीएल टूर्नामेंट के अपने डेब्यू मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी LSG की टीम ने अपने शुरुआती चार विकेट 29 रनों पर गवा दिए थे। इसमें केएल राहुल (0), क्विंटन डी कॉक(7), इविन लुईस (10) और मनीष पांडे(6) का विकेट शामिल था।

युवा आयुष बडोनी और दीपक हुड्डा ने अर्धशतक लगाकर LSG को पहुंचाया था सम्मानजनक स्कोर तक

ayushb2

अपने पहले मुकाबले में पावरप्ले के अंदर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम के लिए नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए दीपक हुड्डा (Deepak Hudda) ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों और दो छक्कों की बदौलत 55 रन की और युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी ने 41 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 54 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर LSG की टीम का स्कोर 158 रन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इन दोनों खिलाड़ियों के अतिरिक्त लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए कुणाल पांड्या ने नाबाद 21 रन का योगदान दिया। हालांकि दीपक हुड्डा और आयुष बडोनी के अर्धशतक लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सके।

लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम की तरफ से सबसे अधिक दो विकेट दुष्मंथा चमीरा ने लिए। जबकि आवेश खान को एक विकेट, क्रुणाल पांड्या को 1 विकेट और दीपक हुड्डा को एक सफलता मिली।

मोहम्मद शमी और वरुण आरोन ने दिए LSG को झटके

kl out ipl

आईपीएल टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रहे मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 25 रन के एवज में 3 विकेट प्राप्त किए। जबकि दूसरे तेज गेंदबाज वरुण एरोन (Varun Aaron) ने 4 ओवर में 45 रन देकर दो विकेट हासिल किए। वहीं, गुजरात टाइटंस टीम के लिए राशिद खान (Rashid Khan) ने 1 सफलता अर्जित की।

ये भी पढ़ें- LSG vs GT : शुभमन गिल ने ‘सुपरमैन’ बनकर लपका लूइस का कैच, 20 गज उल्टा दौड़े, फिर लगाई छलांग