Placeholder canvas

IPL 2022: लगातार 2 जीत के बाद भी नाखुश लखनऊ के कप्तान केएल राहुल, जानिए किन पर निकला गुस्सा

सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow super Giants) के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के साथ ही लखनऊ की टीम ने टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की है।

12 रनों से नजदीकी जीत दर्ज करने के बावजूद भी लखनऊ के कप्तान KL Rahul नाखुश नजर आ रहे हैं। ऐसा क्यों हुआ, हम आपको बताते हैं। मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ की टीम ने 27 रनों पर अपने तीन विकेट खो दिए थे। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान KL Rahul ने मुकाबले के बाद कहा कि ऐसा प्रदर्शन स्वीकार नहीं है इसे सुधारने की दिशा में काम करना होगा।

ऐसा करना ठीक नहीं, लेनी होगी सीख

kl rahul lsg3

मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 12 रनों की जीत दर्ज की।

मैच जीतने के बाद KL Rahul ने कहा, ‘हमने खुद को मैच में बनाए रखकर जीत का मौका दिया, जो अच्छी बात है। हालांकि शुरू में पावरप्ले में तीन विकेट गंवाना अच्छा नहीं है, बैटिंग यूनिट के तौर पर हमें यह सीखना होगा।’ आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी की और चार विकेट झटके जिससे वह ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी रहे। KL Rahul ने कहा, ‘गेंदबाजी पिछले तीन मैचों में अच्छी रही है।’

टीम के लिए विकेट लेना चाहते थे आवेश खान

Avesh Khanमुकाबले में 4 विकेट हासिल करने वाले आवेश खान ने कहा,‘कोशिश यही थी कि टीम को विकेट दूं क्योंकि टीम यही चाहती है। मैं पावरप्ले और अंतिम ओवर में विकेट निकालना चाहता हूं। मुझे पावरप्ले में दो ओवर मिले जिसमें मैंने डॉट गेंद फेंकने की कोशिश की।’

दूसरी तरफ टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार झेलने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान ने भी लखनऊ के गेंदबाजों की सराहना करते हुए कहा, ‘हमारा प्रदर्शन पिछले मैच की तुलना में काफी बेहतर था। पावरप्ले की गेंदबाजी अच्छी रही जिसमें तीन विकेट चटकाए। अगर दीपक हुड्डा और लोकेश राहुल की साझेदारी तोड़ देते तो अच्छा होता। इसलिए वे 170 रन के स्कोर तक पहुंच गए।’ उन्होंने कहा, ‘उनकी गेंदबाजी बढ़िया रही। अगर हम कुछ साझेदारियां बनाते तो फर्क पड़ सकता था।’

गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग के 12 वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से पटखनी दी है। लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए इस मैच में आवेश खान ने अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। जबकि कप्तान केएल राहुल ने शानदार 68 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें- LSG vs SRH : केएल राहुल ने किया कमाल तो हैदराबाद के नाम जुड़ा एक अनचाहा रिकॉर्ड; देखिए मैच में बने 10 रिकॉर्ड