Placeholder canvas

IPL 2022, Orange Cap : ऑरेंज कैप हासिल करने की रेस शुरू, ये बल्लेबाज दौड़ में हैं सबसे आगे

आईपीएल (IPL) की धमाकेदार अंदाज में शुरुआत हो चुकी है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन सीएसके को हराकर अपने नाम किया था।

उस मुकाबले में सीएसके के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने नाबाद 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी तो दूसरी तरफ 44 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर अंजिक्य रहाणे ने केकेआर को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

ये हैं अब तक की सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

faf du pइंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत बिल्कुल उम्मीदों के मुताबिक हुई है पहले ही मुकाबले से दर्शकों को इस टूर्नामेंट में भरपूर रोमांस मिल रहा है। अब तक खेले गए तीनों मुकाबलों में खूब चौकों छक्कों की बरसात देखने को मिली है।

अगर बात करें अब तक के टूर्नामेंट में सबसे अधिक स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों की तो इस लिस्ट में पहले नंबर 1 पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के फाफ डू प्लेसिस हैं। इन्होंने एक मुकाबला खेल कर 88 रन बनाए हैं। जबकि इशान किशन ने मुंबई इंडियंस के लिए एक मुकाबला खेलकर 81 रन बनाए हैं।

महेंद्र सिंह धोनी ने टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में 50 रनों की नाबाद शानदार पारी खेली थी। जबकि दूसरे मैच में दिल्ली के युवा बल्लेबाज ललित यादव ने नाबाद 48 रनों की पारी खेली थी। और पहले मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए अंजिक्य रहाणे ने 44 रनों की शानदार पारी खेली थी।

ऑरेंज कैप (Orange Cap) की Top -5 लिस्ट

MS Dhoni

1-फाफ डू प्लेसिस( RCB ) 1मैच, 88 रन
2-इशान किशन (MI) 1मैच, 81 रन
3-महेंद्र सिंह धोनी (CSK) 1 मैच, 50 रन
4-ललित यादव (DC) 1 मैच, 48 रन
5-अंजिक्य रहाणे (KKR) 1 मैच, 44 रन

गौरतलब है कि अब तक आईपीएल 2022 में कुल 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें से पहला मैच कोलकाता नाइटराइडर्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर अपने नाम किया। दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को हराकर जीता था। और तीसरा मैच पंजाब किंग्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर जीता है।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: शाहरुख और स्मिथ ने आखिरी 25 गेंद में जोड़े 52 रन, RCB के खिलाफ पंजाब किंग्स की धमाकेदार जीत