Placeholder canvas

IPL 2022: CSK को हराने के बाद जीत से गदगद दिखे फाफ डु प्लेसिस, कार्तिक को नहीं इन्हें दिया जीत का क्रेडिट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में बीते दिन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) से हुआ।

इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 13 रनों से मात दी। मैच जीतने के साथ ही आरसीबी की टीम अंक तालिका में टॉप -4 में पहुंच गई है। दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की 10 वें मैच में ये 7वीं हार थी।

सीएसके को हराने के बाद बेहद खुश दिखाई दिए प्लेसिस

rcb winरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के बाद अपनी टीम के गेंदबाजों और स्पिनरों की जमकर तारीफ करते हुए कहा,“ हमें निश्चित रूप से इसकी आवश्यकता थी। हमने अच्छा कुल स्कोर किया। हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। हम गेंदबाजी विभाग में बहुत अच्छे रहे हैं। मैंने सोचा था कि 165 प्राप्त करना अच्छा होगा। मुझे लगा कि पावरप्ले स्कोर करने का अच्छा समय है।

क्षेत्ररक्षण अद्भुत था। वास्तव में कुछ बेहतरीन कैचिंग और अच्छी गेंदबाजी। हम बहुत खुशकिस्मत हैं कि हमारे पास अनुभवी लोग हैं। मुझे सीनियर खिलाड़ियों पर भरोसा करना बहुत अच्छा है। बस बल्लेबाजी विभाग में सुधार करते रहो। हम शीर्ष चार में से एक को बल्लेबाजी करना देखना चाहते हैं।

क्रिकेट के सकारात्मक ब्रांड को खेलते रहने की जरूरत है। एक बार जब आपको एक मैच में रन रेट के बारे में सोचने का मौका मिलता है, तो आप तेज़ी दिखा सकेंगे और इसके लिए जा सकेंगे।”

लक्ष्य का पीछा करते हुए 13 रन पीछे रह गई चेन्नई

dhoni csk win

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी की टीम ने स्कोर बोर्ड पर आठ विकेट गंवाकर 173 रन लगाए थे।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना पाई। ऐसे में उसे 13 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा।

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस मुकाबले में डेवोन कन्वे ने 56 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली जबकि ऋतुराज गायकवाड ने 28 रनों का योगदान दिया। जबकि रॉबिन उथप्पा 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वही अंबाती रायडू सिर्फ 10 रन बना सके।

ये भी पढ़ें- CSK vs RCB मैच में बने कुल 12 रिकाॅर्ड, विराट कोहली ने किया कमाल तो रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास