Placeholder canvas

IPL 2022 Prize Money : फाइनल हारने के बाद भी राजस्थान रॉयल्स पर हुई धनवर्षा, गुजरात टाइटंस को मिले 20 करोड़, देखें लिस्ट

IPL 2022 Prize Money : इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का बीते रविवार देर रात समापन हो गया। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल की नई चैंपियन बनकर उभरी।

गुजरात की टीम ने फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से पराजित किया। फाइनल मुकाबला खेले जाने के बाद पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। जहां आईपीएल जीतने वाली और उपविजेता टीम सहित टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कारों से नवाजा गया।

साल 2022 की आईपीएल की चैंपियन गुजरात टाइटंस को 20 करोड़ रुपए इनाम के तौर पर मिले जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम को उपविजेता होने के नाते 12.50 करोड़ रुपए दिए गए।

आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ियों को मिला पुरस्कार; देखें पूरी लिस्ट

jos orange

आईपीएल विजेता टीम गुजरात टाइटंस को इनामी राशि के तौर पर 20 करोड़ रुपए मिले। उपविजेता राजस्थान रॉयल्स को 12.50 करोड़ रुपए मिले।

आईपीएल 2022 में नंबर 3 पर रहने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 करोड़ रुपए बतौर इनामी राशि दिए गए। वही नंबर चार पर रहने वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स को भी 6.50 करोड़ों रुपए दिए गए।

प्लेयर्स पर हुई पैसों की बारिश :-

ipl 2022 chahal

1-इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर -उमरान मलिक (10 लाख) रुपए।

2-सत्र में सबसे ज्यादा छक्के– जोस बटलर (10 लाख रुपए)

3-सीजन में सबसे ज्यादा चौके– जोस बटलर(10 लाख रुपए)

4-सुपर स्ट्राइकर ऑफ द– सीजन दिनेश कार्तिक टाटा पंच कार

5-पेटीएम फेयर प्ले अवार्ड– राजस्थान रॉयल्स- गुजरात टाइटंस

6-गेम चेंजर ऑफ द सीजन – जोस बटलर(10 लाख रुपए)

7-सीजन की सबसे तेज गेंद- लॉकी फर्ग्यूसन(10 लाख रुपए)

8-पावर प्लेयर ऑफ द सीजन– जोस बटलर(10 लाख रुपए)

9-सीजन में सबसे ज्यादा रन जोस बटलर– 863 रन(10 लाख रुपए)

10-सीजन में सबसे ज्यादा विकेट- यजुवेंद्र चहल 27 विकेट(10 लाख रुपए)

11-कैच ऑफ द सीजन– इविन लुईस लखनऊ सुपरजाइंट्स(10 लाख रुपए)

12-मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर- जोस बटलर (10 लाख रुपए)

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के फाइनल मुकाबले में इन्हें मिले पुरस्कार

hardik win ipl2022

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के फाइनल मुकाबले में सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच का अवार्ड डेविड मिलर को मिला। ‘क्रैकिंग सिक्स अवॉर्ड’ यशस्वी जयसवाल को मिला।

‘गेम चेंजर ऑफ मैच’ का पुरस्कार गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने। ‘पावर प्लेयर ऑफ द मैच’ ट्रेंट बोल्ट को मिला। ‘रुपए ऑफ द मैच’ जोस बटलर को दिया गया। और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने जीता।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: हार्दिक की बेहतरीन कप्तानी, कोच नेहरा का प्लान, इन 5 वजह से गुजरात टाइटंस बनी चैंपियन