Placeholder canvas

IPL 2022: बेंगलुरु ने लखनऊ को 18 रनों से दी मात, फाफ डु प्लेसिस रहे जीत के हीरो; देखें स्कोरकार्ड

IPL 31th Match : कप्तान फाफ डू प्लेसिस 96 रन और जोश हेजलवुड (4 विकेट) के शानदार प्रदर्शन के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को 18 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम अंक तालिका में नंबर 2 पर पहुंच गई है।

वहीं, लखनऊ के लिए कुणाल पांड्या 45 रन (28 गेंद, 5 चौके,2 छक्के) और कप्तान केएल राहुल 30 रन (24 गेंद, 3 चौके,1 छक्के) बनाए। हालांकि वह अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके। आरसीबी द्वारा मिले 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम 8 विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी।

क्विंटन डी कॉक और मनीष पांडे रहे फ्लॉप

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपरजाइंट्स की तरफ से ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 5 गेंदों का सामना करते हुए 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जबकि इस सीजन में लगातार फ्लॉप होने के बाद भी टीम में शामिल किए जा रहे मनीष पांडे भी 6 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने।

वहीं, दीपक हुडा ने 14 गेंदों पर 13 रन बनाए। उन्हें मोहम्मद सिराज की गेंद पर आरसीबी के प्रभूदेसाई ने लपका। आयुष बडोनी भी 13 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने।

जोश हेजलवुड ने 4 विकेट झटके

आरसीबी के प्रमुख गेंदबाज जोश हेजलवुड ने इस मुकाबले में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 25 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। उन्होंने क्विंटन डी कॉक (3), मनीष पांडे (6), आयुष बदोनी(13) और मार्कस स्टोइनिस(24) को पवेलियन की राह दिखाई।

फाफ डू प्लेसिस शतक से चूके मगर टीम को पहुंचाया 180 के पार

faf bat

इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में शानदार खेल दिखा रही Royal Challengers Bangalore के लिए इस मुकाबले में कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने 96 रनों की शानदार पारी खेली। इसके लिए उन्होंने 64 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों और दो छक्के लगाए।

डुप्लेसिस जब अपना शतक पूरा करने से सिर्फ 4 रन पीछे थे उसी दौरान उन्हें लखनऊ के जेसन होल्डर (Jason holder) ने मार्कस स्टोइनिस (Marcus stoneis) के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन वापस भेज दिया। लेकिन तब तक कप्तान अपना काम कर चुके थे और आरसीबी की टीम उनकी दमदार पारी की बदौलत मुकाबले में लखनऊ के सामने 182 रनों का लक्ष्य रखने में सफल रही थी।

7 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे RCB ने

टॉस हारकर मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु (RCB) की टीम ने अपने शुरुआती 2 विकेट सिर्फ 7 रनों पर गंवा दिए थे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पहला विकेट अनुज रावत (4) रन के रूप में गिरा। जबकि दूसरा विकेट आरसीबी ने विराट कोहली (0) का खोया।

विराट कोहली (Virat Kohli) को चमीरा (Dushmantha chamera) ने दीपक हुड्डा (Deepak hudda) के हाथों कैच आउट कराया। बात करें अगर आरसीबी के तीसरे विकेट की तो आरसीबी का तीसरा विकेट टीम के कुल योग 43 रनों पर छठे ओवर में गिरा। ग्लेन मैक्सवेल(23) को कुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने पवेलियन की राह दिखाई।

LSG के चमीरा – होल्डर को 2-2 विकेट, कुणाल पांड्या को मिली एक सफलता

kunal p

मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए जेसन होल्डर और दुष्मांथा चमीरा ने 2-2 विकेट लिए। जबकि एक सफलता कुणाल पांड्या के हाथ लगी।

चमीरा ने अनुज रावत और विराट कोहली को पवेलियन की राह दिखाई। वहीं, होल्डर आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) और प्रभुदेसाई (Prabhu Desai) को आउट करने में सफल रहे। दूसरी तरफ कुणाल पांड्या ने ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का शिकार किया।

ये भी पढ़ें- क्या विराट कोहली आउट नहीं थे? आरसीबी ने MCC के नियम का हवाला देते हुए दी प्रतिक्रिया