skip to content

आखिरी ओवर में जमकर धुनाई होने पर हर्षल पटेल ने खोया आपा, रियान पराग से हुई जुबानी जंग; देखें Video

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में बीते दिन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच टूर्नामेंट का 39 वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर रियान पराग (Riyan Parag) ने नाबाद 56 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 144 रन लगाए थे। राजस्थान रॉयल्स के लिए रियान पराग ने लास्ट ओवर में हर्षल पटेल (Harshal Patel) के एक ओवर में दो छक्के और एक चौके की बदौलत कुल 18 रन निकाले थे।

साथी खिलाड़ियों ने किया बीच बचाव

harsal riyaan

आपको बता दें, जब रियान पराग (Riyan Parag) पारी की लास्ट गेंद खेलने के पवेलियन लौट रहे थे उसी दौरान हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने उन्हें कुछ कहा। देखते ही देखते दोनों के बीच बहस तेज हो गई। टीम के अन्य साथी खिलाड़ी दौड़ कर आए और दोनों के बीच सुलह कराई।

दूसरी तरफ ब्रॉडकास्टर ने तुरंत ब्रेक ले लिया। हालांकि तब तक पूरा मामला फैंस समझ चुके थे। और इस पूरी गहमागहमी का वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहे हैं।

देखें वीडियो

आरसीबी के लिए वानिंदू हसारंगा, हेजलवुड और सिराज ने लिए दो-दो विकेट

hasrangaमुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज ,जोश हेजलवुड और वानिंदू हसारंगा ने दो-दो विकेट प्राप्त किए। जबकि एक विकेट हर्षल पटेल (Harshal Patel) को भी मिला। मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली राजस्थान रॉयल्स ने पावरप्ले के दौरान 3 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 43 रन लगाए थे।

राजस्थान रॉयल्स को इस मुकाबले में देवदत्त पादिक्कल (7), आर अश्विन (17) और जोस बटलर (8) ने निराश किया। हालांकि राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस मुकाबले को 29 रनों से अपने नाम किया।

गौरतलब है इस मुकाबले की पहली पारी के 20 वें ओवर में रियान पराग ने हर्षल पटेल (Harshal Patel) के ओवर में चौका और छक्का लगाकर 29 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। और इस ओवर में कुल 18 रन निकाले। जिसकी बदौलत राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर आरसीबी के सामने 144 रन बनाने में कामयाब रही।

जिसका पीछा करते हुए आरसीबी की पूरी टीम 115 रन पर ही ढह गई थी। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 29 रनों से मुकाबला अपने नाम करते हुए आठ मैचों में छठी जीत दर्ज की थी।

ये भी पढ़ें- RCB vs RR : विराट कोहली के खराब फाॅर्म पर फाफ डु प्लेसिस ने दी प्रतिक्रिया