Placeholder canvas

IPL 2022 के लिए रिटेंशन के क्या है नियम, कितना है सभी फ्रेंचाइजी का पर्स; जानिए सबकुछ यहां

आईपीएल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सन 2022 में होने वाले आईपीएल सत्र के लिए रिटेंशन की जानकारी साझा की गई है। “ईएसपीएनक्रिकइंफो” के अनुसार आईपीएल खेल रही मौजूदा 8 टीमें ज्यादा से ज्यादा 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं।

दूसरी तरफ अभी हाल ही में आईपीएल में शामिल होने वाली दो नई टीमों अहमदाबाद और लखनऊ के लिए नीलामी से पहले बाकी खिलाड़ियों की पूल से 3-3 प्लेयरों को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। मगर आईपीएल खेलने वाली सभी 10 टीमों को राइट टू मैच की छूट नहीं मिलेगी।

खबरों के अनुसार इन रूल्स को आईपीएल की कमेटी की तरफ से अनऑफिशियली चर्चा में स्पष्ट किया गया है। आईपीएल के अगले सत्र यानी कि 2022 के मेगा ऑक्शन के लिए पर्स लगभग ₹90 करोड़ होने की उम्मीद जताई जा रही है। आपको बता दें कि यह राशि 2021 की आईपीएल नीलामी में 85 करोड़ रुपए थी।

2018 में टीमों के पास इतना था पर्स 

ipl trophy tr

इससे पहले की नीलामी की अगर बात करें तो 2018 की नीलामी में टीमों के पास 80 करोड़ रुपए की राशि थी जिसमें से फ्रेंचाइजी 33 करोड़ रूपए रिटेन किये गए प्लेयरों पर सकती थी। इसके बाद सभी फ्रेंचाइजी को रिटेंशन और दो राइट टू मैच यानी कि आरटीएम से 5 प्लेयरों को दोबारा खरीदने की मंजूरी दी गई।

नहीं मिलेगी आरटीएम कार्ड की सुविधा 

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट की मानें तो साल 2022 के आईपीएल में कोई आरटीएम कार्ड नहीं होगा सभी फ्रेंचाइजी 4 प्लेयरों को अलग-अलग कांबिनेशन के तहत कर सकते हैं। पहला कांबिनेशन जिसमें तीन भारतीय खिलाड़ी और एक विदेशी खिलाड़ी शामिल होगा जबकि दूसरे कांबिनेशन में 2 इंडियन प्लेयर और दो फॉरेन प्लेयर होंगे।

इसका मतलब यह हुआ कि सभी टीमें 4 खिलाड़ियों में से तीन इंडियन और एक फॉरेन खिलाड़ी को रिटेन करें या फिर दो भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ियों को टीम में अपने साथ जोड़ें।

खिलाड़ी नीलामी पूल में वापस जाने का विकल्प चुन सकता

ipl

माना यह जा रहा है कि 2 नई फ्रेंचाइजी आईपीएल में 2022 में खेलने उतरेंगी तो उनको 2 भारतीय प्लेयरों और एक विदेशी खिलाड़ी को टीम में रखने की अनुमति दी गई है। लेकिन अभी इस संबंध में कोई भी स्पष्ट आदेश नहीं है। कि इन 3 प्लेयरों को टीमों द्वारा बड़े नीलामी प्लेयर पूल से जारी करने की आवश्यकता है या फिर नहीं।

किसी भी टीम में जाना प्लेयर की पसंद पर निर्भर होगा कोई खिलाड़ी अच्छी राशि के लिए नीलामी पूल में वापस जाने का विकल्प चुन सकता है। भले ही क्यों ना टीम से खेल रहा हो वह टीम उसे अपने साथ बरकरार रखना चाहती हो। प्लेयरों को रिटेन करने की समय सीमा नवंबर माह के आखिर में होने की संभावना जताई जा रही है।