Placeholder canvas

IPL 2022: राजस्‍थान रॉयल्‍स के फाइनल में पहुंचने पर कप्तान संजू सैमसन ने दिया बड़ा बयान

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज करने के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम फाइनल में पहुंच गई है। ऐसे में रविवार को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले आई पी एल 2022 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा।

दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 157 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 18.1 ओवर में 3 विकेट गंवाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

‘मुश्किल मैच था, मगर हमने वापसी की आदत बनाई’

Sanju Samson

क्वालीफायर- टू में सात विकेट से जीत दर्ज करने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कहा,“बहुत मुश्किल मैच था। मगर आईपीएल में हमने वापसी करने की आदत बनाई है। यह बड़ा टूर्नामेंट है, जहां आप उतार-चढ़ाव देखेंगे। पहले गेंदबाजी करते समय पिच पर थोड़ी हलचल थी, जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही थी।’

ऐसा करके मैच जीतने में रहे सफल

2 98

Sanju Samson ने पिच के बारे में बात करते हुए आगे कहा, ‘पिच पर उछाल अच्‍छा था, जिससे स्पिनर्स की गेंदों पर प्रहार करना आसान हो गया था। मगर हमारे तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। दिनेश कार्तिक और ग्‍लेन मैक्‍सवेल को रोकना हमारे लिए महत्‍वपूर्ण था, जिसमें हम कामयाब हुए।”

आखिरकार टॉस जीतने में सफल रहे संजू सैमसन

RR vs RCB

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन इस टूर्नामेंट में लगातार इस सत्र में 13 टॉस हारने का रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन आरसीबी के खिलाफ क्वालीफायर टू मुकाबले में टॉस अपने नाम किया। संजू सैमसन ने टास को लेकर बात करते हुए कहा,’हां, टॉस ने हमारे लिए चीजें बेहद आसान कर दी। टॉस ने बड़ी भूमिका निभाई। दूसरी पारी में पिच का रवैया एकदम अलग था।’

जोस बटलर ने लगाया शानदार शतक

Jos Buttler

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोश बटलर (Jos Butler) ने इस मुकाबले में शानदार शतक लगाकर टीम को फाइनल में पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 7 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों और छह छक्कों की बदौलत 106 रनों की नाबाद पारी खेली।

उनकी इस पारी के लिए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने उनकी खूब तारीफ की। संजू सैमसन ने कहा,” बहुत भाग्‍यशाली हैं कि जोस बटलर हमारी टीम में है। अब बस एक मैच और बचा है।’

ये भी पढ़ें- ICC टेस्ट रैंकिंग में रविंद्र जडेजा फिर बने टॉप ऑलराउंडर, जानिए विराट कोहली और रोहित शर्मा का हाल